IPL 2025: जीत के जश्न में डूबा चिन्नास्वामी स्टेडियम, RCB ने फैंस को समर्पित की ट्रॉफी, विराट कोहली ने दिया ये संदेश

IPL 2025: आरसीबी आईपीएल 2025 की चैंपियन बनी. इसका जश्न मनाने के लिए पूरी टीम बेंगलुरु पहुंच चुकी है. एयरपोर्ट पर तमाम खिलाड़ियों का शानदार अंदाज में वेलकम किया गया.

IPL 2025: आरसीबी आईपीएल 2025 की चैंपियन बनी. इसका जश्न मनाने के लिए पूरी टीम बेंगलुरु पहुंच चुकी है. एयरपोर्ट पर तमाम खिलाड़ियों का शानदार अंदाज में वेलकम किया गया.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
Bengaluru city immersed in celebration of victory Deputy CM gave a grand welcome to the whole rcb team

IPL 2025: जीत के जश्न में डूबा बेंगलुरु शहर, उप मुख्यमंत्री ने चैंपियंस का किया भव्य स्वागत Photograph: (X)

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने अपनी पहली ट्रॉफी जीती है. 3 जून को खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. वहीं बुधवार 4 जून को यह टीम बेंगलुरु पहुंची. जहां पूरी टीम का भव्य स्वागत किया गया. कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का वेलकम किया. जिसके बाद वह विधान सौधा गए. यहां से विक्ट्री परेड की शुरुआत हुई. जिसके बाद आरसीबी का खेमा चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचा.

  • Jun 04, 2025 18:24 IST

    रजत पाटीदार ने किया शुक्रिया अदा

    रजत पाटीदार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों व आरसीबी के तमाम चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा, "हमने टूर्नामेंट से पहले इसकी (आईपीएल ट्रॉफी) कामना की थी. अब इतनी मेहनत के बाद हम इसे हासिल करने में कामयाब रहे. ये खिताबी आप सबका है".



  • Jun 04, 2025 18:16 IST

    विराट कोहली ने कही ये बात

    आरसीबी के ट्रॉफी सेलिब्रेशन की कड़ी में सभी खिलाड़ियों को मंच पर बुलाया गया. टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी और 18 साल से इस टीम का हिस्सा बने रहने वाले विराट कोहली को सबसे पहले फैंस को संबोधित करने के लिए बुलाया गया. उन्होंने प्रशंसकों के लिए शानदार संदेश दिया. कोहली का कहना था,

    "सबसे पहले तो मैं वो कहना चाहूंगा, जो कल हमारे कप्तान ने कहा था, 'ई साल कप नामदु'. इसके अलावा अपने प्रशंसकों को हमें पूरे सीजन सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहूंगा. मैंने सीजन की शुरुआत से पहले आपसे कहा था कि हमारे नए कैप्टन का भी समर्थन करना. आपने यही किया. ये ट्रॉफी आप सबके नाम है."



  • Advertisment
  • Jun 04, 2025 18:06 IST

    मंच पर पहुंची पूरी टीम

    चिन्नास्वामी स्टेडियम में सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम को स्टेज पर बुलाया गया. जिसके बाद सभी खिलाड़ी मंच पर पहुंचे. उनके बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को भी आमंत्रित किया गया. फिर ग्रुप फोटो लिया गया. 



  • Jun 04, 2025 17:48 IST

    चैंपियंस ने ट्रॉफी की दिखाई झलकी

    बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम आरसीबी के जश्न का साक्षी बना है. यहां आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम विक्ट्री परेड के बाद पहुंची. स्टेडियम की बालकनी से बारी-बारी सभी खिलाड़ियों ने फैंस को ट्रॉफी की झलकी दिखाई. जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद तमाम प्रशंसक खुशी से झूम उठे. 



  • Jun 04, 2025 17:44 IST

    रघु दीक्षित ने बांधा समा

    भारत के सिंगर व कम्पोजर रघु दीक्षित आरसीबी की विक्ट्री परेड में शरीक हुए. उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से समा बांध दिया. रघु और उनका पूरा बैंड ने बारिश में भी अपनी प्रस्तुती जारी रखी. 



  • Jun 04, 2025 17:42 IST

    चिन्नास्वामी पहुंची आरसीबी

    विधान सौधा से शुरु हुई आरसीबी की विक्ट्री परेड चिन्नास्वामी स्टेडियम में जाकर खत्म हुई. टीम के सभी खिलाड़ी अपने होम ग्राउंड में पहुंच चुके हैं. जहां रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती हो रही है. 



  • Jun 04, 2025 17:26 IST

    भगदड़ में 3 लोगों की गई जान

    आरसीबी की ऐतिहासिक विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंचे हजारों दर्शकों में भगदड़ मच गई. इस अप्रिय घटना में तीन लोगों के मरने की खबर आ रही है. जिसमें दो पुरुष व एक महिला शामिल है. 



  • Jun 04, 2025 17:17 IST

    चिन्नास्वामी में हो रही है बारिश

    आरसीबी के सेलिब्रेशन में इंद्र देवता भी शामिल हो गए हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विक्ट्री परेड के बाद पहुंचेगी, वहां बारिश हो रही है. 



  • Jun 04, 2025 17:15 IST

    भारी तादाद में पहुंचे फैंस

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए हजारों की तादाद में फैंस विधान सौधा पहुंचे हैं. उनका उत्साह देखने बन रहा है. हर कोई इस लम्हे को यादगार बनाने में अपना अहम योगदान दे रहा है. 



  • Jun 04, 2025 17:13 IST

    खिलाड़ियों को मिला खास सम्मान

    आईपीएल चैंपियन आरसीबी के सभी खिलाड़ियों को विधान सौधा में खास सम्मान दिया गया. प्लेयर्स को माइसोर पेटा (पारंपरिक टोपी) व माला पहनाई गई. साथ ही कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सभी को एक स्पेशल मेमेंटो भी दिया. 



  • Jun 04, 2025 17:06 IST

    राष्ट्रगान से हुई विक्ट्री परेड की शुरुआत

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सभी खिलाड़ी विधान सौधा पहुंच चुके हैं. विक्ट्री परेड की शुरुआत हो चुकी है. सबसे पहले राष्ट्रगान हुआ. जिसके बाद सभी प्लेयर्स अपनी-अपनी सीट पर विराजमान हो गए. 



  • Jun 04, 2025 16:59 IST

    विराट के साथ दिखीं अनुष्का

    विराट कोहली के साथ विक्ट्री परेड में हिस्सा लेने के लिए उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी बेंगलुरु पहुंची हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कोहली के साथ अनुष्का का भी शानदार स्वागत किया गया. 



  • Jun 04, 2025 16:57 IST

    विधान सौधा से चिन्नास्वामी तक विक्ट्री परेड

    आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद आरसीबी अपने होम टाउन पहुंची है. जहां खिलाड़ियों को ग्रैंड वेलकम मिला. पूरी टीम विधान सौधा से चिन्नास्वामी तक विक्ट्री परेड में हिस्सा लेगी. प्लेयर्स एयरपोर्ट पर उतरकर टीम बस से सीधे होटल पहुंचे. 



  • Jun 04, 2025 16:39 IST

    विराट कोहली ने किया नेतृत्व

    नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रचने के बाद RCB आईपीएल टाइटल का जश्न अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में मनाएगी. जिसके लिए पूरी टीम अहमदाबाद से प्राइवेट जेट के जरिए बेंगलुरु आई. सबसे पहले टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली प्लेन से बाहर आए. पीछे-पीछे आरसीबी के पूरे जत्थे ने उन्हें फॉलो किया. 



  • Jun 04, 2025 16:33 IST

    यहां देख सकते हैं वीडियो

    आरसीबी की पूरी टीम बेंगलुरु शहर पहुंच चुकी है. कर्नाटक की डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार खिलाड़ियों का वेलकम करने के लिए स्वंय एयरपोर्ट पर मौजूद थे. 



IPL 2025 ipl rcb indian premier league Karnataka इंडियन प्रीमियर लीग RCB Champions
      
Advertisment