/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/18/ipl-2022-mega-auction-find-out-players-availability-england-australia-south-africa-20.jpg)
ben stokes is a star of ipl 2022 eng vs wi test ms dhoni csk mi rcb( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन बाकी है. आईपीएल की सभी टीमों ने अपनी तैयारियां लगभग-लगभग पूरी कर ली है. 2011 के बाद पहली बार ऐसा मौका होगा जब आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. अब जब टीमों की संख्या बढ़ी है तो रोमांच भी फैंस के लिए बढ़ने वाला है. हालांकि अगर इंग्लैंड का एक धाकड़ बल्लेबाज आईपीएल में मौजूद होता तो इस लीग में चार चांद लग जाते. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रही है उसका नाम है बेन स्टोक्स.
दरअसल वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसके दूसरे दिन इंग्लैंड ने 507 रन बनाकर अपनी पारी को डिक्लेअर किया. इंग्लैंड की तरफ से कई सारी पारियां सामने आई. जो रुट की शानदार पारी रही साथ ही स्टोक्स की एक पारी भी शामिल थी. स्टोक्स ने इस पारी में 120 रन अपने बल्ले से निकाले जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल रहे.
इस पारी ने दिखा दिया इंग्लैंड का यह धाकड़ बल्लेबाज या फिर कहें एक धाकड़ ऑलराउंडर अपने जबरदस्त फॉर्म में है तो कोई गलत बात नहीं होगी. स्टोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इस बार आईपीएल सीजन 15 से आराम लिया है. इससे पहले स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे और टीम की रीड की हड्डी बन गए थे. उम्मीद थी अगर स्टोक्स इस बार आईपीएल 2022 में शामिल होते तो धूम धड़ाका दोगुना हो जाता.