/newsnation/media/media_files/2025/04/30/uSNcgv27lpMilrFPxHYT.jpg)
IPL: वैभव सूर्यवंशी से पहले कौन था आईपीएल में शतक लगाने वाला सबसे युवा खिलाड़ी? (Social Media)
IPL Records: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शतक जड़ कई रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली, जिसे लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा. वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़ आईपीएल में कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं, जिसका टूटना मुश्किल है. वैभव आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वैभव से पहले आईपीएल में शतक लगाने वाला कौन खिलाड़ी था.
आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 14 साल और 32 दिन की उम्र में शतक लगाया है. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इतना ही नहीं वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक लगाया है. वहीं क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
मनीष पांडे थे आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी
वैभव सूर्यवंशी से पहले आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलते हुए मनीष पांडे ने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 19 साल और 253 दिन की उम्र में शतक लगाया था. इतना ही नहीं मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने थे.
#OnThisDay in 2️⃣0️⃣0️⃣9️⃣, Manish Pandey became the first Indian to score a century in the #IPL, with a brilliant 1️⃣1️⃣4️⃣(73) to help RCB beat Deccan Chargers by 1️⃣2️⃣ runs. 🤩#PlayBold#WeAreChallengerspic.twitter.com/COVR1TJpqt
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 21, 2021
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के पास 10वीं बार प्लेऑफ में जाने का मौका, महज इतने ही अंकों की है दरकार
यह भी पढ़ें: IPL 2025: केवल 3 ही बार आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंची है CSK, चौथी बार बाहर होने से बचना चाहेगी धोनी की टीम
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में भले ही नंबर-24 पर हैं रोहित शर्मा, छक्के लगाने में विराट, शुभमन व केएल से भी आगे