Abhishek Nayar: टी 20 विश्व कप 2024 के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए कोचिंग टीम का ऐलान किया था. गौतम गंभीर हेड कोच बने थे तो अभिषेक नायर को सहायक कोच और फील्डिंग कोच टी दिलीप को बनाया गया था. मगर, अब सहायक कोच अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच टी दिलीप को उनके पद से हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली करारी हार के बाद बोर्ड ने ये बड़ा फैसला लिया है. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स में बतौर कोच वापसी कर सकते हैं.