IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की गेंद को समझ नहीं पाया ICC नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज, ऐसे किया क्लीन बोल्ड, देखें Video
दिल्ली में कांवड़ शिविरों को लेकर आम आदमी पार्टी का भाजपा पर भेदभाव का आरोप
विपक्ष ने अराजक मानसिकता का दिया परिचय : विजय कुमार सिन्हा
अमित शाह से बाबूलाल, रघुवर और चंपई की मुलाकात, झारखंड भाजपा अध्यक्ष का नाम जल्द होगा तय !
महिलाओं को मिला रक्षाबंधन का तोहफा, बैंक खाते में इस दिन आएंगे 1500 रुपए!
एमसीडी के 12,000 कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर 'आप' का प्रदर्शन
तमिलनाडु में ‘पीएम एफएमई योजना’ से आत्मनिर्भर बन रहे हैं छात्र
चुनाव आयोग संविधान के प्रावधानों के तहत कर रहा काम : संजय निरुपम
वैभव सूर्यवंशी के बाद दिल्ली की 12 साल की चक्षिता महिला क्रिकेट में चमक बिखेरने को तैयार

IPL 2022 : फिट नहीं है प्लेयर, फिर भी खेलेगा IPL, ये है दिल्ली की प्लेइंग 11

DC Playing 11 in IPL 2022 : हार्दिक ने तो अपना टेस्ट क्लियर कर लिया पर पृथ्वी टेस्ट पास नहीं कर सके. इसके बावजूद पृथ्वी आईपीएल खेलने जा रहे हैं. आखिर कैसे बताते हैं आपको.

DC Playing 11 in IPL 2022 : हार्दिक ने तो अपना टेस्ट क्लियर कर लिया पर पृथ्वी टेस्ट पास नहीं कर सके. इसके बावजूद पृथ्वी आईपीएल खेलने जा रहे हैं. आखिर कैसे बताते हैं आपको.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
bcci prithvi shaw ipl 2022 playing 11 for delhi capitals

bcci prithvi shaw ipl 2022 playing 11 for delhi capitals( Photo Credit : Twitter)

DC Playing 11 in IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत होने में बस एक हफ्ते का समय है. आईपीएल का ये 15 वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल के फैंस यही उम्मींद कर रहे हैं कि 2022 का ये आईपीएल पहले सीजनों के जैसे धमाकेदार होने वाला है. और हो क्यों भी ना इस बार गुजरात के साथ लखनऊ के रूप में 2 नई टीमें जो जुड़ी हैं. साथ ही सुरेश रैना पहली बार किसी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी भी आखिरी बार कप्तांनी करते हुए नजर आने वाले हैं. आईपीएल से पहले बोर्ड ने प्रमुख प्लेयर्स के लिए कहा था कि नेशनल क्रिकेट अकेडमी में उन्हें अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा. जिसमें हार्दिक और पृथ्वी शॉ का भी नाम शामिल था. हार्दिक ने तो अपना टेस्ट क्लियर कर लिया पर पृथ्वी टेस्ट पास नहीं कर सके. इसके बावजूद पृथ्वी आईपीएल खेलने जा रहे हैं. आखिर कैसे बताते हैं आपको.

Advertisment

यह भी पढ़ें - IPL 2022 : अब हार्दिक पांड्या क्या करेंगे! गुजरात टाइटंस की जीत का है सवाल

दरअसल पृथ्वी शॉ बोर्ड के किसी भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं है. इसलिए बोर्ड की तरफ से उन्हें नहीं रोका जा सकता है. बोर्ड के अनुसार केवल वही खिलाड़ी नहीं खेल सकते जो BCCI के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें - CSK vs KKR Playing 11 IPL 2022 : ये हो सकती है CSK और KKR की प्लेइंग 11, दंगल होना तय!

ये है दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2022 के लिए प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, रिषभ पंत, ललित यादव, सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, शार्दुल ठाकुर.

MS Dhoni ipl-2022 suresh raina Holi 2022
      
Advertisment