DC Playing 11 in IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत होने में बस एक हफ्ते का समय है. आईपीएल का ये 15 वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल के फैंस यही उम्मींद कर रहे हैं कि 2022 का ये आईपीएल पहले सीजनों के जैसे धमाकेदार होने वाला है. और हो क्यों भी ना इस बार गुजरात के साथ लखनऊ के रूप में 2 नई टीमें जो जुड़ी हैं. साथ ही सुरेश रैना पहली बार किसी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी भी आखिरी बार कप्तांनी करते हुए नजर आने वाले हैं. आईपीएल से पहले बोर्ड ने प्रमुख प्लेयर्स के लिए कहा था कि नेशनल क्रिकेट अकेडमी में उन्हें अपना फिटनेस टेस्ट देना होगा. जिसमें हार्दिक और पृथ्वी शॉ का भी नाम शामिल था. हार्दिक ने तो अपना टेस्ट क्लियर कर लिया पर पृथ्वी टेस्ट पास नहीं कर सके. इसके बावजूद पृथ्वी आईपीएल खेलने जा रहे हैं. आखिर कैसे बताते हैं आपको.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : अब हार्दिक पांड्या क्या करेंगे! गुजरात टाइटंस की जीत का है सवाल
दरअसल पृथ्वी शॉ बोर्ड के किसी भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं है. इसलिए बोर्ड की तरफ से उन्हें नहीं रोका जा सकता है. बोर्ड के अनुसार केवल वही खिलाड़ी नहीं खेल सकते जो BCCI के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - CSK vs KKR Playing 11 IPL 2022 : ये हो सकती है CSK और KKR की प्लेइंग 11, दंगल होना तय!
ये है दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2022 के लिए प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, रिषभ पंत, ललित यादव, सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, शार्दुल ठाकुर.