IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर क्रिकेट फैंस खुश हो जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के मद्देनजर आईपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया गया था. मगर, अब बीसीसीआई लीग को दोबारा शुरू करने की तैयारी में है. हालांकि, इसपर बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि लीग को 16 मई से दोबारा शुरू किया जा सकता है.
16 मई से शुरू हो सकता है सीजन
IPL 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते स्थगित कर दिया गया था. हालांकि, तभी बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि लीग को एक सप्ताह के लिए ही सस्पेंड किया गया. शनिवार को जानकारी मिली थी कि आईपीएल 2025 को लेकर बीसीसीआई रविवार को मीटिंग करने वाली है. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि 16 मई से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 दोबारा से खेली जाएगी. इसका फाइनल मुकाबला 25 मई के बजाए अब 30 मई को खेला जाएगा. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि बोर्ड बचे हुए 16 मुकाबलों में डबल हेडर्स कराने की तैयारी में है.
3 वेन्यू पर खेले जाएंगे सभी बचे हुए मैच
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते IPL 2025 को स्थगित कर दिया गया था. मगर, अब दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हो चुका है. नतीजन, बीसीसीआई भी लीग को दोबारा शुरू करने की तैयारियों में जुट गई है. लेटेस्ट अपडेट्स की मानें, तो हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई की मेजबानी में सभी 16 मुकाबले खेले जा सकते हैं. हालांकि, इन सभी जानकारियों पर अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
पंजाब और दिल्ली मैच फिर खेला जाएगा
IPL 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था. उस मैच को बीच में ही रद्द कर दिया था. मगर, गौर करने वाली बात ये है कि PBSK vs DC मैच के रद्द होने के बाद प्वॉइंट्स टेबल को अपडेट नहीं किया गया है और ना ही टीमों के बीच प्वॉइंट्स को बांटा गया. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच को पहली गेंद से खेला जा सकता है.
ये भी पढ़ें: रोहित और विराट के बाद ये सीनियर खिलाड़ी संन्यास लेने को तैयार, टीम इंडिया को एक और झटका