IPL 2022 : आईपीएल पर आतंकी साया! मुंबई पुलिस ने दी सफाई

IPL 2022 Update : आईपीएल का 15 सीजन कल से खेला जा रहा है. इस बार आठ टीमों की जगह 10 टीमें शामिल हुई हैं. पहले जहां लीग राउंड खेला जाता था वहीं इस बार ग्रुप स्टेज में मैच हो रहे हैं. पांच पांच टीमों के दो ग्रुप आपको दिखाई देंगे.

IPL 2022 Update : आईपीएल का 15 सीजन कल से खेला जा रहा है. इस बार आठ टीमों की जगह 10 टीमें शामिल हुई हैं. पहले जहां लीग राउंड खेला जाता था वहीं इस बार ग्रुप स्टेज में मैच हो रहे हैं. पांच पांच टीमों के दो ग्रुप आपको दिखाई देंगे.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
bcci ipl 2022 of threat mumbai csk vs kkr live

bcci ipl 2022 of threat mumbai csk vs kkr live ( Photo Credit : Twitter)

IPL 2022 Update : कोरोना की वजह से इस बार आईपीएल आपको महाराष्ट्र के 2 शहरों में होता हुआ नजर आएगा. मुंबई में जहां 55 मैच कराए जा रहे हैं, वहीं पुणे में 15 मैचों का आयोजन होगा. बीते दिन एक खबर सामने आई थी जिसमें कहा जा रहा था कि आईपीएल 2022 पर आतंकी हमला हो सकता है. लेकिन अब मुंबई पुलिस और राज्य सरकार ने इस पर सफाई दी है. सरकार ने कहा है कि यह सभी बातें बेबुनियाद है, गलत हैं और सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं.

Advertisment

आपको बताते चलें कि आईपीएल 2022 का आगाज कल यानी 26 मार्च के दिन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से हो रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने बीते दिन आई सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है. गृह मंत्रालय ने साफ कहा कि आईपीएल को लेकर कोई भी आतंकी धमकी नहीं मिली है, किसी ने भी वानखेड़े स्टेडियम की रैकी नहीं की है. सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं और वह बिना किसी टेंशन के आईपीएल के मैचों में हिस्सा ले सकते हैं. गौरतलब है कि बीते दिन खबर आई थी आईपीएल 2022 पर आतंकी साया मंडरा रहा है. जिसके बाद मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई थी और गृह मंत्रालय ने मुंबई पुलिस को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था.

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 15 सीजन कल से खेला जा रहा है. इस बार आठ टीमों की जगह 10 टीमें शामिल हुई हैं. पहले जहां लीग राउंड खेला जाता था वहीं इस बार ग्रुप स्टेज में मैच हो रहे हैं. पांच पांच टीमों के दो ग्रुप आपको दिखाई देंगे. अगर फाइनल मैच की बात करें तो 29 मई को मुंबई के वानखेड़े में आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

MS Dhoni Mumbai Police bcci ipl-2022 csk suresh raina CSK vs KKR
Advertisment