BCCI ने शिकायतों से निपटने का बदला तरीका, अब जल्द मिलेगा समाधान

हाल में विभिन्न स्रोतों से काफी संख्या में ईमेल आये थे, जिसमें क्रिकेटरों पर हितों के टकराव का आरोप लगाया गया था, जिसमें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भी शामिल थे.

हाल में विभिन्न स्रोतों से काफी संख्या में ईमेल आये थे, जिसमें क्रिकेटरों पर हितों के टकराव का आरोप लगाया गया था, जिसमें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भी शामिल थे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
BCCI ने शिकायतों से निपटने का बदला तरीका, अब जल्द मिलेगा समाधान

BCCI ने शिकायतों से निपटने का बदला तरीका, अब जल्द मिलेगा समाधान

बीसीसीआई (BCCI) के लोकपाल और नैतिक अधिकारी डीके जैन ने हाल के दिनों में कई बेकार की शिकायतों से परेशान होकर इन्हें निपटाने का ऐसा तरीका निकाला है, जिससे केवल उचित शिकायतों पर ही गौर किया जा सके. बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी वेबसाइट पर इन नए दिशानिर्देशों को अपलोड किया है. हाल में विभिन्न स्रोतों से काफी संख्या में ईमेल आये थे, जिसमें क्रिकेटरों पर हितों के टकराव का आरोप लगाया गया था, जिसमें महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भी शामिल थे.

Advertisment

और पढ़ें: World Cup से पहले रोहित शर्मा ने तैयारी को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया किस से मिली मदद

अब शिकायतकर्ता संजीव गुप्ता के साथ ये क्रिकेटर भी 14 मई को जैन के समक्ष सुनवाई में पेश होंगे.

इसके दिशा निर्देशों के अनुसार, 'ऐसा देखा गया है कि बीते समय और मौजूदा समय के खिलाड़ियों, अधिकारियों, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों आदि के खिलाफ विभिन्न तरह के आरोपों वाले कई ईमेल मिल रहे हैं.' 

और पढ़ें: ICC ने सनथ जयसूर्या पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, किया बैन

इसके मुताबिक, 'इससे अकसर वाजिफ शिकायतों की प्रक्रिया में देरी हो जाती है और अनजाने में ही नैतिक अधिकारी के कार्यालय द्वारा कई ईमेल की अनदेखी हो जाती है. इसलिए एक सही प्रक्रिया बनाना निहायती जरूरी बन गया है ताकि केवल सही शिकायतें ही मिल सकें और अंत में बिना समय बर्बाद किए इन पर कार्रवाई शुरू हो सके.'

Source : PTI

bcci Sachin tendulkar VVS laxman Conflict Of Interest
      
Advertisment