/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/10/dadaipl-34.jpg)
bcci covid plan on ipl 2022 csk mi rcb kkr srh dhoni rohit( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 Update : आईपीएल 2022 का अगस्त 26 मार्च से हो रहा है. सभी टीमों के साथ बोर्ड ने भी अपनी तैयारी कर ली है. रोजाना नए नियम और कानून बन रहे हैं. साल 2011 के बाद यह पहला सीजन होगा जिसमें 10 टीमें शामिल हैं. दो ग्रुप में टीमों को बांटा गया है, पांच-पांच टीमों का एक ग्रुप बना है. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स है कि बीसीसीआई ने कोरोना को देखते हुए एक नियम बनाया है. नियम यह है कि अगर मैच के दौरान या फिर आईपीएल 2022 के किसी भी समय कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होता है तो जिस तरीके से आईसीसी ने महिला विश्व कप में 9 प्लेयर्स के साथ मैच कराने की अनुमति दी थी, उसी कुछ राह पर बीसीसीआई चलने का फैसला कर रहा है. हालांकि अभी यह सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स है कोई भी आधिकारिक घोषणा या फिर ऐलान बोर्ड की तरफ से नहीं किया गया है.
अगर इस पर BCCI अपना फैसला सुनाती है तो टीमों के लिए राहत भरी खबर होगी. क्योंकि अगर कोई भी प्लेयर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है आईपीएल के दौरान तो या उनका मैच रद्द नहीं होगा या फिर आगे के लिए नहीं डाला जाएगा. टीमें अपने 9 प्लेयर्स के साथ मैच कराने की उन्हें अनुमति होगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर इस तरीके का बोर्ड प्लान करता है तो आईपीएल फैंस के लिए ये नया अनुभव होगा.