BCCI Big Announcement: डोमेस्टिक क्रिकेट अब होगा मालामाल, बीसीसीआई का बड़ा ऐलान

रणजी ट्रॉफी के विजेता को पहले 2 करोड़, रनर अप को 100 करोड़ और सेमीफाइनलिस्ट को 50 लाख रुपए मिलते थे. लेकिन अब विजेता टीम को 5 करोड़, रनर अप को 3 करोड़ और सेमीफाइनलिस्ट को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे. जबकि ईरानी ट्रॉफी की विजेता टीम की फीस की 25 लाख से 50 ला

author-image
Roshni Singh
New Update
BCCI

BCCI( Photo Credit : News Nation )

BCCI Big Announcement: बीसीसीआई (BCCI) भारतीय क्रिकेट को लगातार विस्तार करने में लगी है. इसके लिए वह कई बड़े कदम उठा रही है. बीसीसीआई सचिव जय शाह भारतीय क्रिकेट को एक नए ऊंचाई पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. बीसीसीआई ने एक बार फिर से बड़ा फैसला किया है. डोमेस्टिक क्रिकेट पर भी अब पैसों की बरसात होगी. डोमेस्टिक क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट्स की फीस में बढ़ोतरी कर रही है. यानी की अब हर टूर्नामेंट की फीस को दोगुना कर दिया गया है. इसमें
डोमेस्टिक में रणजी ट्रॉफी, ईरानी, दलीप ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी, सीनियर महिला टी 20 ट्रॉफी शामिल हैं.

Advertisment

डोमेस्टिक क्रिकेट नया फी स्ट्रक्चर

रणजी ट्रॉफी के विजेता टीम को पहले 2 करोड़ और रनरअप को 1 करोड़ और सेमीफाइनलिस्ट को 50 लाख रुपए मिलते थे. लेकिन अब विजेता टीम को 5 करोड़, रनर अप को 3 करोड़ और सेमीफाइनलिस्ट फीस को 1 करोड़ रुपए बढ़ा दिए गए हैं. जबकि अब ईरानी ट्रॉफी की विजेता टीम को 25 लाख की जगह 50 लाख और रनर अप को 25 लाख मिलेंगे. वहीं दलीप ट्रॉफी के विजेता टीम की फीस को 40 लाख से 1 करोड़ और रनरअप को 20 से 50 लाख कर दिया गया है. 

विजय हजारे ट्रॉफी की विजेता टीम को 20 से 1 करोड़ और रनरअप 15 लाख से बढ़ाकर 50 लाख फीस बढ़ा दिया गया है. देवधर ट्रॉफी के विजेता टीम को अब 25 लाख की जगह 40 लाख और रनरअप की 15 की जगह 20 लाख मिलेंगे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी विजेता टीम को 25 लाख की जगह 80 लाख और रनरअप को 10 लाख की जगह 40 लाख मिलेंगे. वहीं सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी विजेता टीम की फीस को 6 लाख से 50 लाख और रनरअप को 3 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दिया गया है. जबकि सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी विजेता को 5 लाख से 40 लाख और रनरअप को 3 लाख फीस किया गया है.

Duleep Trophy news prize money Jay Shah Indian domestic cricket domestic cricket news prize money Indian domestic cricket news prize money Ranji Trophy NEW prize money
      
Advertisment