logo-image

IPL 2021: KKR ने किया क्वालीफायर में एंट्री, RCB का सफर खत्म 

आरसीबी और केकेआर के बीच आज एलिमिनेटर मुकाबला है. जो भी टीम आज का मैच हारेगी उसका सफर यहीं समाप्त हो जायेगा. जो टीम जीतेगी वह दिल्ली कैपिटल्स से 13 अक्टूबर को भिड़ेगी.

Updated on: 11 Oct 2021, 11:25 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल के इस सीजन में लगातार दूसरी बार विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है. आरसीबी (RCB) पिछले साल क्वॉलिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी. सोमवार 11 अक्टूबर को आरसीबी का एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में है. जो भी टीम आज मैच जीतेगी वह 13 अक्टूबर को क्वॉलिफायर 1 के हारने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. एलिमिनेटर में जो भी टीम हारेगी उसका सफर आज ही समाप्त हो जाएगा. आरसीबी ने इस सीजन के लीग चरण में अपने 14 मैचों में से 9 जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही. दूसरी ओर अबू-धाबी लेग कोलकाता नाइट नाइट्स के लिए एक सपने की तरह रहा. 

दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डैनियल क्रिस्टियन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

KKR ने किया क्वालीफायर में एंट्री, RCB का सफर खत्म 

calenderIcon 22:55 (IST)
shareIcon

KKR का 6ठां विकेट गिरा, कार्तिक 10 रन पर आउट

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

कोलकाता की आधी टीम पवेलियन लौटी

calenderIcon 22:34 (IST)
shareIcon

KKR को लगा चौथा झटका, राणा 23 रन बनाकर आउट

calenderIcon 22:23 (IST)
shareIcon

KKR का स्कोर 100 रन के पार, नारायण और राणा क्रीज पर 

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

KKR को लगा तीसरा झटका, अय्यर 26 रन पर आउट

calenderIcon 22:00 (IST)
shareIcon

KKR का दूसरा विकेट गिरा, त्रिपाठी 6 रन पर आउट

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

KKR का स्कोर 50 रन के पार, त्रिपाठी और अय्यर क्रीज पर 

calenderIcon 21:48 (IST)
shareIcon

KKR को लगा पहला झटका, गिल 29 रन बनाकर आउट

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

KKR की धमाकेदार शुरुआत, गिल और अय्यर क्रीज पर 

calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

शुभमन गिल और अय्यर ने की बल्लेबाजी की शुरुआत 

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

KKR को जीतने के लिए 139 रन बनाना होगा

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रनों का खड़ा किया स्कोर

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

RCB को लगा सातवां झटका, डेनियल रन आउट हुए

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

RCB को लगा 6ठां झटका, शाहबाज 13 रन पर आउट

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

RCB का पांचवा विकेट गिरा, मैक्सवेल 15 रन पर आउट

calenderIcon 20:37 (IST)
shareIcon

RCB को लगा चौथा झटका, डिविलियर्स 11 रन पर आउट

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

RCB का स्कोर 100 के पार, डिविलियर्स मैक्सवेल क्रीज पर 

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

RCB का तीसरा विकेट गिरा, कोहली 39 रन पर आउट

calenderIcon 20:16 (IST)
shareIcon

RCB का दूसरा विकेट गिरा, भरत 9 रन पर आउट

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

RCB का स्कोर 50 रन के पार, कोहली और भरत क्रीज पर

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

RCB को लगा पहला झटका, पड्डिकल 21 रन पर आउट

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

विराट कोहली और पड्डिकल क्रीज पर 

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

RCB ने टॉस जीतकर बैटिंग करने  का फैसला किया