logo-image

T-20 विश्व कप से पहले बाबर आजम ने दी विराट कोहली को चुनौती

बाबर आजम ने विराट कोहली और क्रिस गेल का टी-20 में रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाबर आजम टी-20 में सबसे तेज 7000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गये.

Updated on: 04 Oct 2021, 07:16 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) और अपने बल्ले से तूफान मचाने वाले क्रिस गेल (Chris Gayle) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाबर ने सबसे कम पारियों में T-20 क्रिकेट में 7000 रन पूरा किया. 3 अक्टूबर रविवार को बाबर आजम ने पाकिस्तान के नेशनल T-20 टूर्नामेंट में सेंट्रल पंजाब की तरफ से सदर्न पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 59 रनों की नाबाद पारी खेली. इस 59 रनों की मदद से बाबर आजम ने T-20 में 7000 पूरे किए. 7000 रन बाबर आजम ने 187 पारियों में बनाया है. बाबर से पहले यह रिकॉर्ड कैरेबियन बल्लेबाज क्रिसे गेल के पास था. गेल 192 T-20 पारियों में 7000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज थे. लेकिन अब इस लिस्ट में गेल से पहले बाबर आजम का नाम आ गया. 

आपको बता दें भारतीय टीम के रन मशीन और कप्तान विराट कोहली भी T-20 क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली 212 पारियों में 7000 पूरे किए थे. गेल के बाद कोहली दूसरे नंबर पर थे. लेकिन बाबर आजम ने कोहली को तीसरे नंबर पर ला दिया है. 

बाबर आजम के T-20 करियर शानदार रहा है. उन्होने T-20 करियर के 196 मैचों में 187 पारी खेली है. उस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 59 अर्धशतक निकला है. आजम के T-20 में बेस्ट स्कोर की बात करें तो उन्होने T-20 में 122 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है. बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल के 61 मैचों की 56 पारियों में 47 की औसत से 2204 रन बनाए हैं. T-20 इंटरनेशन में उनके बल्ले से एक शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं. बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली बाबर से पीछे हैं. कोहली के बल्ले से T-20 इंटरनेशनल में शतक नहीं निकला है.