बैडमिंटन : एशियाई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचीं सायना

गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली दिग्गज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां जारी एशियाई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली दिग्गज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए यहां जारी एशियाई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बैडमिंटन : एशियाई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचीं सायना

सायना नेहवाल (फाइल पोटो)

एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शुक्रवार को जहां एक ओर भारत की अग्रणी महिला बैडमिटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने सेमीफाइनल में कदम रखा है, वहीं वर्ल्ड नम्बर-5 किदांबी श्रीकांत हारकर बाहर हो गए हैं। महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सायना ने दक्षिण कोरिया की ली जांग मी को मात दी, वहीं श्रीकांत को मलेशिया के दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई ने बाहर का रास्ता दिखाया। 

Advertisment

आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली वल्र्ड नम्बर-12 खिलाड़ी सायना ने वल्र्ड नम्बर-15 जांग को 43 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-15, 21-13 से मात दी।

पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत को वर्ल्ड नम्बर-7 वेई ने मात देकर टूर्नामेंट से बाहर किया। 

वेई ने श्रीकांत को 31 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-12, 21-15 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ऐसे में एच. एस. प्रणॉय इस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करने वाले एकमात्र खिलाड़ी रह गए हैं। 

इससे पहले, इसी माह हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भी पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में वेई ने श्रीकांत को मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था और भारतीय खिलाड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। 

इस जीत के साथ ही मलेशियाई खिलाड़ी ने श्रीकांत के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 5-0 कर लिया है।

Source : IANS

Saina Nehwal Asia Championship
      
Advertisment