IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले 23 साल के गेंदबाज का करिश्मा, 10 विकेट चटकाकर रच दिया इतिहास

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से लगभग एक सप्ताह पहले 23 साल के गेंदबाज अंशुल कंबोज ने अपनी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी की बदौलत सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Anshul-Kamboj 10 wickets

Anshul-Kamboj 10 wickets

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजियों को प्रभावित कर रहे हैं. इस बीच हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने विकेटचटकाऊ गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान केरल के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 10 विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है.

Advertisment

अंशुल कंबोज ने चटकाए 10 विकेट

हरियाणा और केरल के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में 23 साल के अंशुल कंबोज ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने पहली पारी में केरल के सभी 10 विकेट चटकाकर महारिकॉर्ड बना दिया.

वह रणजी ट्रॉफी की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, 39 सालों बाद रणजी में ऐसा हुआ है. अंशुल से पहले प्रदीन सुंदरम ने 1985-86 में एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. अंशुल ने अपनी गेंदबाजी से केरल की बल्लेबाजी को धराशाई कर दिया. 

अंशुल कंबोज को मुंबई इंडियंस ने किया रिलीज

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल कंबोज को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में अपने साथ जोड़ा था. 3 मैचों में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 57 के औसत से 2 विकेट लिए. वहीं, 11.40 की इकोनॉमी से रन लुटाए. 

मेगा ऑक्शन में टूट पड़ेंगी टीमें

हरियाणा के इस युवा खिलाड़ी अंशुल कंबोज ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अपना नाम 20 लाख की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया है. अब जिस तरह उन्होंने केरल के खिलाफ विकेटचटकाऊ गेंदबाजी की है, उसके बाद कई टीमों की शॉपिंग लिस्ट में इस खिलाड़ी का नाम जरूर शामिल हो गया होगा. मुंबई की टीम इस युवा को वापस अपने साथ जोड़ने के लिए बड़ी बोली भी लगा सकती है. हालांकि, अब अंशुल को कितनी कीमत मिलती है, ये तो ऑक्शन के दौरान ही पता चलेगा. अंशुल ने अब तक 15 T20s मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आए हैं ये 10 तेजतर्रार विकेटकीपर, हर एक के पीछे भागेंगी टीमें

IPL 2025 Indian Premier League 2025 anshul kamboj ipl price आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन आईपीएल 2025 who is anshul kamboj आईपीएल sports news in hindi Latest Sports news in hindi ipl ipl updates in hindi indian premier league
      
Advertisment