Advertisment

World Cup की तैयारी को लेकर बोले अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, बताया- कैसे मिलेगी मदद

इस साल मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rehman) ने ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन उन्होंने कहा कि आईपीएल (IPL) के अनुभव का उन्हें काफी फायदा मिलेगा. कंधे की चोट के कारण 18 बरस के रहमान आईपीएल (IPL) में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और 5 मैचों में 3 ही विकेट ले पाए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup की तैयारी को लेकर बोले अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, बताया- कैसे मिलेगी मदद

World Cup की तैयारी को लेकर बोले अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान

Advertisment

अमूल (Amul) 30 मई से इग्लैंड एवं वेल्स में शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप (World Cup) में अफगानिस्तान (Afghanistan) का प्रमुख प्रायोजक होगा. करीब 45,000 करोड़ रुपए (6.5 अरब डॉलर) का सालाना कारोबार करने वाले अमूल (Amul) का लोगो विश्व कप (World Cup) के दौरान अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाड़ियों की जर्सी की आस्तीन और ट्रेनिंग किट पर दिखाई देगा. चोट और खराब फॉर्म के कारण आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rehman) ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से मिले टिप्स आगामी वर्ल्ड कप (World Cup) में उनके काम आएंगे.

कंधे की चोट के कारण 18 बरस के रहमान आईपीएल (IPL) में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और 5 मैचों में 3 ही विकेट ले पाए.

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ अमूल (Amul) के करार के मौके पर उन्होंने कहा,‘मैने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) में रहते हुए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ काफी समय बिताया. उन्होंने मुझे कई उपयोगी टिप्स दिए और मुझे यकीन है कि वर्ल्ड कप (World Cup) में उससे फायदा मिलेगा. आईपीएल (IPL) के इस सत्र में मेरे कंधे में चोट थी लेकिन अब मैं वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए पूरी तरह से फिट हूं.’

और पढ़ें: #MeToo: यौन उत्पीड़न मामले में BCCI के CEO राहुल जौहरी केस पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

इस साल मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rehman) ने ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन उन्होंने कहा कि आईपीएल (IPL) के अनुभव का उन्हें काफी फायदा मिलेगा.

मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rehman) ने कहा, ‘आईपीएल (IPL) का कार्यक्रम काफी व्यस्त होता है और काफी यात्रा करनी पड़ती है. खेल के बारे में बात करने के बहुत मौके नहीं मिलते लेकिन वर्ल्ड कप (World Cup) खेलने जा रहे बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिलता है. इससे काफी मदद मिल जाती है.’

मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rehman) ने उम्मीद जताई कि राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे सीनियर स्पिनरों के साथ वर्ल्ड कप (World Cup) में अफगानिस्तान (Afghanistan) का प्रदर्शन पिछली बार से बेहतर होगा.

मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rehman) ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करना है. हम तीनों की ताकत अलग-अलग है और सबसे अहम बात है कि हम रणनीति पर अडिग रहते हैं. हम लगातार अच्छी गेंदबाजी की कोशिश करेंगे.’

जीसीएमएमएफ के प्रबन्ध निदेशक डॉ. आरएस सोढी ने बताया, 'हम पहली बार अफगानिस्तान (Afghanistan) से जुड़कर हर्ष महसूस कर रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि विश्व कप (World Cup) में यह टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.'

और पढ़ें:  पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी का शाहिद अफरीदी पर हमला, कहा- स्वार्थ के तहत कई करियर किए बर्बाद 

अमूल (Amul) और अफगानिस्तान (Afghanistan) एक-दूसरे के जुड़ाव को अक्सर साझा करते रहे हैं. खान अब्दुल गफ्फार खान (जिन्हे फ्रंटियर गांधी कहा जाता है) ने 1969 में अमूल (Amul) का दौरा किया था और डॉ.वी. कुरियन से मुलाकात के साथ अमूल (Amul) डेयरी सहकारिता का विशेष अध्ययन भी किया था. 

सोढ़ी ने बताया कि अफगानिस्तान (Afghanistan) की महिला दुग्ध उत्पादकों के कई प्रतिनिधिमंडल ने अमूल (Amul) का दौरा किया है. अमूल (Amul) ग्रामीण उत्थान और महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत मॉडल है, जिसे अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोगों द्वारा मान्यता प्रदान की गई है. अमूल (Amul) पिछले दो दशकों से दूध पाउडर और बेबी फूड भी अफगानिस्तान (Afghanistan) को निर्यात कर रहा है.

और पढ़ें: ICC World Cup 2019 : विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को वेस्टइंडीज टीम में ये मिली जिम्मेदारी 

अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट बोर्ड के सीईओ असदुल्लाह खान ने बताया, 'यह अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए खुशी का अवसर है कि अमूल (Amul) हमें विश्व कप (World Cup) में प्रायोजित कर रहा है. यह पहला अवसर है जब हम विश्व कप (World Cup) क्रिकेट में पूर्ण सदस्य के रुप में खेलेंगे. हमारी तैयारी अच्छी है और हम बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.'

Source : News Nation Bureau

Cricket david-warner kings-xi-punjab shoulder injury afghanistan United Kingdom world cup bowling captain the World Cup New Delhi Ravichandran Ashwin indian premier league hyderabad Mujeeb ur rahman
Advertisment
Advertisment
Advertisment