IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बारे में यहां जानें सब कुछ, कब और कहां होगा आयोजन

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियों के बीच लगभग तय हो गया है कि इस बार खिलाड़ियों पर बोली कब और कहां लगने वाली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 MEGA AUCTION ALL YOU NEED TO KNOW

IPL 2025 MEGA AUCTION ALL YOU NEED TO KNOW

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. रिटेंशन के तहत सभी 10 टीमों ने मिलकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं, अब लगभग तय हो गया है कि मेगा ऑक्शन कब और कहां होगा. तो आइए इस आर्टिकल में आपको मेगा ऑक्शन से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी बातें बताते हैं.

Advertisment

IPL 2025 मेगा ऑक्शन की तारीख?

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के वेन्यू के साथ-साथ तारीख पर भी अपडेट आया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो 24 नवंबर और 25 नवंबर को रियाद में खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है. हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने तारीखों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

कहां होगा आयोजन?

IPL 2025 मेगा ऑक्शन साऊदी अरेबिया की राजधानी रियाद में होने वाला है. असल में, बीसीसीआई ने रियाद को खास वजह से चुना है. सऊदी अरब की राजधानी रियाद की लॉजिस्टिकल सुविधा बेहतरीन है. साथ ही बीसीसीआई IPL के विस्तार के लिए भी ये फैसला ले सकती है.

RTM कैसे करेगा टीमों की मदद?

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में एक बार फिर RTM की वापसी कराई है, जो टीमों के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है. आपको बता दें, रिलीज होने के बाद प्लेयर्स IPL 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे, जहां कई टीमें उनपर बोली लगाएंगी. बोली लगने के बाद रिलीज करने वाली टीम से पूछा जाता है कि क्या वो इस खिलाड़ी के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहती है.

यदि टीम अपने उस खिलाड़ी को फिर से अपने साथ जोड़ती है, तो वह RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है. ऐसे में पुरानी टीम आरटीएम का इस्तेमाल करती है तो उसे उस प्लेयर पर नीलामी में लगाई गई आखिरी बोली के जितने पैसे देने पड़ते हैं. वहीं अगर पुरानी टीम आरटीएम का उपयोग नहीं करती तो आखिरी बोली लगाने वाली टीम उस खिलाड़ी को खरीद लेती है.

कितने RTM कार्ड हैं उपलब्ध?

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान एक टीम के पास 6 RTM कार्ड होंगे. लेकिन, ये संख्या टीम के रिटेंशन पर निर्भर करती है. ऐसे समझिए कि, अगर कोई फ्रैंचाइजी 4 खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उनके पास मेगा ऑक्शन के दौरान 2 RTM कार्ड होंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं टॉप-5 सबसे ज्यादा बार रिटेन होने वाले प्लेयर्स, नंबर-1 पर इस दिग्गज का नाम

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आया 7 शतक लगाने वाला खिलाड़ी, जिस टीम में जाएगा उसका ट्रॉफी जीतना तय!

Indian Premier League 2025 आईपीएल ipl IPL 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 indian premier league
      
Advertisment