IPL 2025: मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 574 खिलाड़ी, जोफ्रा आर्चर सहित ये बड़े नाम हुए बाहर

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 574 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं. यानी 1000 प्लेयर्स नीलामी से बाहर हो गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2025 mega auction 574 players shortlist

ipl 2025 mega auction 574 players shortlist

IPL 2025: 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपने नाम ड्राफ्ट किए थे. लेकिन, सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 574 खिलाड़ियों के नाम ही शॉर्टलिस्ट किए हैं. इसमें से ज्यादा से ज्यादा 204 प्लेयर्स ही बिकेंगे, क्योंकि इतने ही स्लॉट खाली हैं. तो आइए जानते हैं 

Advertisment

IPL 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 574 खिलाड़ी

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को अपकमिंग आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से जुड़ी अहम जानकारी दी. ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में शॉर्टलिस्ट हुए 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं. नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. हालांकि, सिर्फ 204 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे, क्योंकि इतने ही स्लॉट्स खाली हैं. इसमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए 70 उपलब्ध स्लॉट खाली हैं.

कई बड़े नाम हुए बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर उन नामों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिनपर वह नीलामी के दौरान बोली लगाने में दिलचस्पी रखती हैं. इसमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा, सौरभ नेत्रवलकर, कैमरन ग्रीन जैसे बड़े नाम बाहर हो गए हैं.

24-25 नवंबर को होगी नीलामी

IPL 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 24 और 25 नवंबर को 574 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. हर क्रिकेट फैन इस वक्त इन्हीं तारीखों का इंतजार कर रहा है. ये नीलामी काफी खास होने वाली है, क्योंकि इसमें एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी पहुंचे हैं. लिस्ट में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जोस बटलर सहित कई बड़े नाम शामिल हैं.

इस नीलामी में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का नाम वैभव सूर्यवंशी है, जिनकी उम्र 14 साल है. वहीं, सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन हैं, जो 42 साल के हो चुके हैं.

किस टीम के पर्स में बचे हैं कितने पैसे?

मुंबई इंडियंस : 55 करोड़ रुपये.

सनराइजर्स हैदराबाद : 45 करोड़ रुपये.

लखनऊ सुपर जायंट्स : 69 करोड़ रुपये.

पंजाब किंग्स : 110.5 करोड़ रुपये.

राजस्थान रॉयल्स : 41 करोड़ रुपये.

चेन्नई सुपर किंग्स : 65 करोड़ रुपये.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : 83 करोड़ रुपये.

कोलकाता नाइट राइडर्स : 51 करोड़ रुपये.

दिल्ली कैपिटल्स : 73 करोड़ रुपये.

गुजरात टाइटंस : 69 करोड़ रुपये.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में कौन सी टीम कितने RTM कर सकती है इस्तेमाल? यहां देखें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आए हैं ये 10 तेजतर्रार विकेटकीपर, हर एक के पीछे भागेंगी टीमें

Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi ipl IPL 2025 ipl-updates indian premier league
      
Advertisment