/newsnation/media/media_files/2024/12/02/i8IdaqX4WUy6AABWcqBC.jpeg)
KKR Captain Name For IPL 2025
KKR Captain Name For IPL 2025: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान कौन होगा? काफी वक्त से फैंस के जहन में ये सवाल चल रहा है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने नीलामी से किसी बड़े कप्तान को नहीं खरीदा. मगर, अब फ्रेंचाइजी ने फैसला ले लिया है कि वह अगले सीजन एक अनुभवी कप्तान के साथ खेलने मैदान पर उतरेगी. जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान होने वाला है.
कौन बनेगा KKR का कप्तान?
आईपीएल 2025 को शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने तय कर लिया है कि वह अपकमिंग सीजन में अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपेगी. जेद्दा में हुई नीलामी में KKR ने रहाणे को 1 करोड़ 50 लाख रुपये की बेस प्राइज में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. वैसे पहले राउंड में तो रहाणे को खरीददार नहीं मिला था और वह अनसोल्ड रहे थे. मगर, फिर उनके अनुभव को देखते हुए कोलकाता ने उन्हें खरीदा और अब वह टीम की कमान भी इसी खिलाड़ी को सौंपने की तैयारी में है.
रहाणे के कप्तान बनने की खबर पर सूत्र ने बताया कि, "हां, फिलहाल यह 90% तय है कि अजिंक्य रहाणे KKR के नए कप्तान होंगे. उन्हें KKR ने खासतौर से एक व्यवहार्य कप्तानी विकल्प के उद्देश्य से खरीदा है."
वेंकटेश नहीं होंगे कप्तान
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. इसके बाद खबरों का बाजार गर्म था कि वेंकटेश टीम की कमान संभाल सकते हैं, लेकिन अब ये क्लीयर हो चुका है कि वेंकटेश या फिर रिंकू सिंह नहीं बल्कि अनुभवी अजिंक्य रहाणे ही टीम की कप्तानी करेंगे.
आपको बता दें, अजिंक्य रहाणे इससे पहले 2022 में भी KKR का हिस्सा रह चुके हैं और तब उन्हें सिर्फ 7 मैच खेलने का मौका मिला था.
रहाणे के पास है कप्तानी का अनुभव
अजिंक्य रहाणे के पास आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव है. उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है. उन्होंने कुल 25 मैचों में आईपीएल में कैप्टेंसी की है, जिसमें से 9 मैच में जीत दर्ज की और 16 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. उनका विनिंग प्रतिशत कुछ खास नहीं है. मगर, फ्रेंचाइजी के पास फिलहाल ज्यादा ऑप्शंस नहीं हैं, इसलिए वह अपकमिंग सीजन में रहाणे को कमान सौंप सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Hardik Pandya: ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने क्यों नहीं खरीदा? कैप्टन हार्दिक ने बताई पूरी सच्चाई
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB से KKR तक.... सभी 10 टीमों के कप्तानों के नाम, देखें पूरी लिस्ट