IPL 2025: 'मेरे लिए सम्मान की बात है', KKR की कप्तानी मिलने पर अजिंक्य रहाणे का बयान आया सामने किया रिएक्ट

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान चुना है. इसपर खुद रहाणे की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान चुना है. इसपर खुद रहाणे की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2025 kkr venkatesh iyer ajinkya rahane

ipl 2025 kkr venkatesh iyer ajinkya rahane Photograph: (social media)

IPL 2025: आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने अजिंक्य रहाणे को नया कप्तान नियुक्त किया है और वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान चुना है. 3 मार्च को फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की. वहीं, कप्तान बनने के बाद अजिंक्य रहाणे का बयान भी सामने आ गया है. आइए आपको बताते हैं कि रहाणे ने क्या-क्या कहा.

क्या बोले अजिंक्य रहाणे?

Advertisment

अनुभवी भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वाड में मौजूद सबसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ी हैं. फ्रेंचाइजी ने इस दिग्गज को नीलामी से 1.50 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. कप्तानी मिलने के बाद रहाणे ने ट्रॉफी को डिफेंड करने का भरोसा जताया और कप्तानी को लेकर उत्साहित दिखे. 

कप्तानी मिलने पर रहाणे ने कहा, 'आईपीएल में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करना सम्मान की बात है. मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन और काफी संतुलित टीम है. मैं सभी के साथ काम करने और ट्रॉफी को डिफेंड करने की चुनौती लेने के लिए उत्सुक हूं.'

ऐसे हैं अजिंक्य रहाणे के कप्तानी रिकॉर्ड

अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने इंटरनेशनल लेवल पर डोमेस्टिक लेवल पर और आईपीएल में भी कप्तानी की है. रहाणे ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स में भी बतौर कप्तान काम किया है. आईपीएल कप्तानी रिकॉर्ड्स की बात करें, तो रहाणे ने 25 मैचों में कप्तानी की, जिसमें उन्हें 9 मैचों में जीत मिली और 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

IPL 2025 के लिए ऐसी है KKR की टीम

सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR ने अजिंक्य रहाणे को बनाया अपना नया कप्तान, सोशल मीडिया के जरिए किया आधिकारिक ऐलान

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl आईपीएल indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment