टॉस जीतने के बाद CSK की जीत पक्की ! आप भी मानेंगे बात में है दम

चेन्नई ने पिछले साल टॉस जीतकर कभी कोई खेल नहीं हारा और हारने के बाद भी अपने आधे मैच जीतने में सफल रही.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Ravindra Jadeja Toss

Ravindra Jadeja Toss ( Photo Credit : File)

CSK Toss : मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. CSK की टीम अपना पिछला दो मैच हार चुकी है. रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) की टीम आज हार की हैट्रिक से जरूर बचना चाहेगी. हालांकि चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने इस मैच में टॉस जीत लिया है. टॉस जीतते ही चेन्नई के फैंस भी खुश नजर आ रहे हैं कि इस मैच में चेन्नई की जीत पक्की है. अब तक टॉस के आंकड़ों पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स हर तरह से विपक्षी टीम पर भारी नजर आ रही है. आइए पूरे आंकड़े पर नजर डालते हैं कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में जीत पक्की है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें : 11 साल बाद हुई IPL में इस खिलाड़ी की वापसी, रन नहीं बनने से दांव पर करियर

ब्रेबोर्न स्टेडियम (bebron stadium) में IPL 2022

लखनऊ सुपर जायंट्स (211/4) ने चेन्नई सुपर किंग्स (210/7) को छह विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स (179/6) ने मुंबई इंडियंस (177/5) को चार विकेट से हराया

IPL 2022 में टॉस का महत्व

जैसा कि ब्रेबोर्न स्टेडियम में सभी महत्वपूर्ण टॉस के करीब हैं. आइए आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के टॉस इतिहास पर एक नज़र डालते हैं. चेन्नई ने पिछले साल टॉस जीतकर कभी कोई खेल नहीं हारा और हारने के बाद भी अपने आधे मैच जीतने में सफल रही. चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक एक टूर्नामेंट में अपने दोनों टॉस गंवाए हैं, जिसमें दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में ओस की कमी देखी गई है. पहले 10 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने केवल तीन मैच जीते हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स - टॉस और मैच परिणाम - IPL 2021

कुल मैच: 16

टॉस जीता: 6 हारे: 10

टॉस जीतने के बाद परिणाम - मैच जीते: 6/6 मैच हारे: 0/6

टॉस हारने के बाद परिणाम - मैच जीते: 5/10 मैच हारे: 5/10

पंजाब किंग्स - टॉस और मैच परिणाम - आईपीएल 2021

कुल मैच: 14

टॉस जीते: 5 हारे: 9

टॉस जीतने के बाद परिणाम - मैच जीते: 3/5 मैच हारे: 2/5

टॉस हारने के बाद परिणाम - मैच जीते: 3/9 मैच हारे: 6/9



Live IPL score उप-चुनाव-2022 robin uthappa chennai win csk CSK vs PBKS Live Score MS Dhoni csk-vs-pbks Ravindra Jadeja Chennai Super Kings vs Punjab Kings chennai toss win Ruturaj Gaikwad Moeen Ali सीएसके चेन्नई टॉस जीता रविंद्र जडेजा
      
Advertisment