Punjab Kings: IPL 2025 में शिखर धवन नहीं ये खिलाड़ी होगा पंजाब का नया कप्तान, जिता सकता है पहली ट्रॉफी!

Punjab Kings: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है, जहां पूरी संभावना है कि पंजाब की टीम शिखर धवन को कैप्टेंसी से हटाकर किसी और को टीम की बागडोर सौंप सकती है. आइए आपको बताते हैं वो खिलाड़ी कौन हो सकता है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
shikhar dhawan news

Punjab Kings Captain In IPL 2025

Punjab Kings Captain In IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा है, लेकिन अब तक वह एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. फ्रेंचाइजी पिछले 17 सीजनों में 16 कप्तानों से कप्तानी करा चुकी है. अब आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है, जहां पूरी संभावना है कि पंजाब की टीम शिखर धवन को कैप्टेंसी से हटाकर किसी और को टीम की बागडोर सौंप सकती है. आइए आपको बताते हैं वो खिलाड़ी कौन हो सकता है...

Advertisment

शिखर धवन को किया जा सकता है रिलीज

आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को अपना कप्तान बनाया था. उनकी कप्तानी में अब तक पंजाब की टीम खिताबी जीत दर्ज करना तो दूर बल्कि फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई है. वहीं, पिछले सीजन धवन की फिटनेस पंजाब किंग्स के लिए मुसीबत बन गई थी.

ऐसे में शिखर को मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स धवन को रिलीज कर मेगा ऑक्शन की राह दिखा सकती है. रिपोर्ट्स के हवाले से भी पिछले काफी वक्त से यही बात सामने आ रही है. वैसे भी देखा गया है कि पंजाब कप्तान बदलने में देरी नहीं करती और ना ही ज्यादा टाइम लेती है. ऐसे में आईपीएल 2025 में पंजाब को नया कप्तान मिल सकता है.

सैम करन के आंकड़े 

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने आईपीएल 2023-24 में शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स की कमान संभाल चुके हैं. उन्होंने 11 मैचों में पंजाब की कप्तानी की है, जिसमें 5 मैच जिताए थे और 6 मैचों में हार का सामना किया था. हालांकि, आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी भी उतरेंगे, जो कप्तानी के अच्छे विकल्प होंगे. तो पंजाब किसी दूसरे कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर को खरीदकर टीम की कमान सौंप सकती है.

कप्तान बदलने में सबसे आगे है पंजाब किंग्स

ये जानकर विश्वास नहीं होता है कि कोई फ्रेंचाइजी आईपीएल में 17 सीजन में 16 खिलाड़ियों से कप्तानी करवा सकती है, लेकिन ये बिलकुल सच है और ये फ्रेंचाइजी कोई और नहीं प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स है. जी हां, पंजाब की टीम 2008 से ही टूर्नामेंट का हिस्सा है. पिछले 17 सीजनों में पंजाब ने 10 कप्तान बनाए हैं, वहीं 6 खिलाड़ी वो रहे हैं, जिन्होंने कप्तान की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली है. ऐसे में कुल 16 खिलाड़ी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL: 17 सालों में बदले 16 कप्तान... ये है सबसे ज्यादा कैप्टन बदलने वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी

ipl news in hindi updates latest ipl news in hindi आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन आईपीएल 2025 आईपीएल Latest Sports news in hindi IPL 2025 ipl
Advertisment