एबी डिविलियर्स करने वाले हैं 'बड़ा खेल',  RCB को जितवाएंगे आईपीएल!

360 डिग्री क्रिकेटर यानी एबी डिविलियर्स की आईपीएल में वापसी होने जा रही है. यहां तक की वह भारत आ चुके हैं और आरसीबी के मैनेजमेंट से मुलाकात करने वाले हैं.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
AB de Villiers

AB de Villiers( Photo Credit : social media )

AB de Villiers : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर दो दिन पहले भारत पहुंच चुके हैं और आरसीबी मैनेजमेंट के साथ मुलाकात करने वाले हैं. इसी  के साथ फैंस के मन में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर एबी डिविलियर्स क्या करने वाले हैं. एबी  डिविलियर्स ने पिछले साल आईपीएल से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने आईपीएल खेलने से भी मना कर दिया था. इससे उनके फैंस काफी निराश  थे. अब आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियां शुरू होने  की खबर आ रही है. इससे पहले एबी डिविलियर्स का भारत पहुंचना और आरसीबी मैनेजमेंट  से मिलना तमाम कयासों को जन्म दे रहा है.

Advertisment

इसे भी पढ़ें: Himachal election: BJP का मेनिफेस्टो, बहाल होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि वह मेंटर या कोच जैसी किसी भूमिका में  हो सकते हैं और पवेलियन में बैठकर आरसीबी को जिताने का काम कर सकते हैं. कुछ फैंस ने तो सोशल मीडिया पर उनसे क्रिकेट में वापसी की मांग भी पिछले आईपीएल में की थी लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट्स का दावा है कि डिविलियर्स बल्ला लेकर फिर मैदान पर खेलेंगे यह थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में बड़ी संभावना ये है कि वह खिलाड़ियों को गाइड करके ही आरसीबी के जीतने का सपना पूरा करने की कोशिश करेंगे. 
जब वह भारत पहुंचे तो कंतारा फिल्म के अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने भी उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात की वीडियो भी शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने पर उनका ट्वीटर रिएक्शन भी चर्चा में है लेकिन सबसे ज्यादा सवाल इसी बात को लेकर उठ रहे हैं कि आखिर आरसीबी मैनेजमेंट से मिलकर अब एबी डिविलियर्स क्या करने वाले हैं और अगले आईपीएल में वह किस रूप में दिखेंगे. 

Source : Apoorv Srivastava

rcb ab de villiers ipl royal-challengers-bangalore
      
Advertisment