IPL 2024 : ये है RCB का सबसे मजबूत पक्ष, हर विपक्षी टीम को रहना होगा सतर्क

IPL 2024 RCB Weakness : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आरसीबी के उस मजबूत पक्ष के बारे में बताया है, जिससे हर विपक्षी टीम को सावधान रहने की जरूरत है.

IPL 2024 RCB Weakness : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आरसीबी के उस मजबूत पक्ष के बारे में बताया है, जिससे हर विपक्षी टीम को सावधान रहने की जरूरत है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2024 RCB Weakness

IPL 2024 RCB Weakness( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024 RCB Weakness : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. सभी को 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले ओपनिंग मैच का इंतजार है. अब इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन बताने के साथ ही इस टीम के सबसे मजबूत पक्ष के बारे में बताया है. 

Advertisment

ये है RCB का सबसे मजबूत पक्ष

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के पास एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं. इस टीम का सबसे मजबूत पक्ष इसकी बल्लेबाजी है. इनके पास, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. इन सभी बल्लेबाजों के पास अकेले मुश्किल से मुश्किल मैच को जिताने की काबिलियत है. आकाश चोपड़ा ने RCB के बैटिंग ऑर्डर को लेकर कहा, "RCB के पास फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली हैं. इसके बाद कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाज हैं. ये पांचों ही बल्लेबाज काफी बेहतरीन हैं. आपको ये नहीं सोचना चाहिए कि रजत पाटीदार फॉर्म में नहीं हैं. चिन्नास्वामी के मैदान में हर कोई फॉर्म में आ जाता है. इस टीम के पास बैकअप के रूप में विल जैक्स भी हैं. इसलिए बैंगलोर के पास काफी सारे ऑप्शन हैं. टॉप-5 और टॉप-6 के बल्लेबाज उतने ही बेहतरीन हैं, जितने हो सकते हैं. डू प्लेसिस और विराट ने पिछले सीजन काफी रन बनाए थे और मैक्सवेल भी अब कंसिस्टेंसी के साथ परफॉर्म कर रहे हैं. वहीं कैमरन ग्रीन भी शानदार बल्लेबाजी करते हैं. इसी वजह से आरसीबी की बैटिंग काफी बेहतरीन है."

RCB फुल स्क्वाड : फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित-इलेवन: फाफ डू प्लेसी, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मनोज भांडगे, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्युसन और आकाश दीप.

Source : Sports Desk

rcb लोकसभा चुनाव 2024 IPL 2024 आईपीएल ipl-news-in-hindi IPL 2024 RCB Weakness cricket news in hindi sports news in hindi ipl इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment