IPL 2024: ये 5 खिलाड़ी हैं आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप जीतने के सबसे बड़े दावेदार

IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इस सीजन भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो धमाल मचा सकते हैं और ऑरेंज कैप को अपने नाम कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2024 orange cap

Shubman Gill, Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है. सभी 10 टीमों ने अपनी कमर कस ली है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च को होगी और चेन्नई सुपरकिंग और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. इस सीजन कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऑरेंज कैप जीतने के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. पिछले सीजन  शुभमन गिल 890 रनों के साथ ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी बने थे. इस बार भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो जबरदस्त फॉर्म में हैं, इसलिए आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप जीत सकते हैं.

Advertisment

1. शुभमन गिल

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के 17 मैचों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले थे. इस बार भी गिल धमाल मचा सकते हैं, क्योंकि वह शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. बता दें कि इस बार Shubman Gill गुजरात टाइटंस की कमान संभालते नजर आएंगे. ऐसे में उनपर ज्यादा रन बनाने का दबाव भी होगा.

2. विराट कोहली

विराट कोहली इस बार ऑरेंज कैप को अपने नाम कर सकते हैं. पिछले सीजन आईपीएल 2023 में कोहली का बल्ला जमकर बोला था और उनके बल्ले से शतक भी देखने को मिला था. उन्होंने पिछले सीजन में 53.25 की औसत से 639 रन बनाए थे. इस बार भी फैंस को उनसे काफी उम्मीदे होगी. 

यह भी पढ़ें: कब होगा खिलाड़ियों की किस्मत बदलने वाला मेगा ऑक्शन? खुद IPL चेयरमैन ने बताया

3. यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल का गजब के फॉर्म में हैं. हाल में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जयसवाल का बल्ला खूब गरजा है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करीब 80 के स्ट्राइक रेट से 700 से भी अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 दोहरा शतक भी देखने को मिला. आईपीएल 2023 जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 48.07 की औसत से 625 रन बनाए थे. ऐसे में इस बार भी वह ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं.

4. जोस बटलर

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर आईपीएल के पिछले सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन आईपीएल 2022 में उनका बल्ला जमकर चला था और 17 मैचों में 863 रन बनाए थे. बटलर टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं और उनके पास मैच को पलटने की काबिलियत है. ऐसे में वह IPL 2024 में ऑरेंज कैप के दावेदार बन सकते हैं.

5. ऋतुराज गायक्वाड़

सीएसके के खिलाड़ी ऋतुराज गायक्वाड़ आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने पिछले सीजन IPL 2023 में 16 मैचों में 42.14 की औसत से 590 रन बनाए थे. उन्होंने सीएसके को पांचवी बार चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. इस बार MS Dhoni और उनकी टीम का अपनी ओपनर से काफी उम्मीदे होगी. 

लोकसभा चुनाव 2024 Ruturaj Gaikwad आईपीएल IPL 2024 ipl 2024 orange cap possible winners ipl orange cap indian-premier-league-2024 Jos Buttler indian premier league Virat Kohli shubhman-gill इंडियन प्रीमियर लीग Yashasvi Jaiswal
      
Advertisment