आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसेब बड़ी, महंगी और लोकप्रिय टी-20 लीग है. कई देशों के खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेने के लिए आते हैं. खास बात ये है कि जो खिलाड़ी कहीं नहीं जाते वो सिर्फ आईपीए में दस्तक देते हैं. बड़ी रकम के अलावा इस लीग में खिलाड़ियों को कई सुविधाएं और सम्मान मिलता है. साथी ही फैंस का जोश मैदान पर देखने को मिलता है. हालांकि इस बार आईपीएल बिना दर्शकों के होने वाला है. कोरोना वायरस के कारण इस बार आईपीएल भारत से बाहर यूएई में होने वाला है.19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस फटाफट लीग का रोमांच दिखने वाला है.
भारतीय खिलाड़ियों की बात करेंग जो विराट कोहली, एम एस धोनी, सुरेश रैना, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों मे शानदा नाम कमाया है. विराट कोहली औऱ सुरेश रैना को आईपीएल की रन मशीन बताया जाता है जबकि चेन्नई सुपरकिग्ंस के कप्तान एम एस धोनी को खेल का सबसे बड़ा फिनिशर.इस लीग के भारत के लगभग सभी खिलड़ियों ने हिस्सा लिया. कुछ तो टीम इंडिया के दिग्गज है लेकिन यहां हम बात कर रहे उन दिग्गजों की जो आईपीएल क्रिकेट के इस फटाफट फॉर्मेट में फेल हो गए.
Source : Ankit Pramod