/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/04/mi100-26.jpg)
मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL में जीत का शतक लगाया (Twitter)
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 37 रन से हराने के साथ ही मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL में जीत का शतक लगाया. मु्ंबई ने टूर्नामेंट में अपनी 100वीं जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है. दूसरे नंबर चेन्नई है जिसने 93 मुकाबले जीते हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स 88 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है. मुंबई ने IPL 12 में चार मैच में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. बता दें कि रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का पिछले सीजन से लगातार छह मैचों से चल रहा विजय रथ भी रोक दिया है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2019: हार्दिक पांड्या ने कहा, 'पिछले 7 महीने आसान नहीं रहे'
बुधवार को खेले गए IPL के 15वें मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन बनाए. चेन्नई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन ही बना सकी. मुंबई की जीत की पटकथा हार्दिक पंड्या ने लिखी, जिन्होंने पहले 8 गेंद पर 25 रन बनाए और बाद में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए तीन विकेट भी झटके.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: धोनी-गंभीर के खास क्लब में शामिल हुए विराट कोहली, बनाया यह खास रिकॉर्ड
चेन्नई के लिए केदार जाधव ने सर्वाधिक 58 रन बनाए. सुरेश रैना ने 16 और महेंद्र सिंह धोनी ने 12 रनों का योगदान दिया. ओपनर्स अंबाती रायडू शून्य और शेन वॉटसन पांच रन ही बना सके. मुंबई के लिए हार्दिक के अलावा लसिथ मलिंगा ने तीन और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने दो विकेट लिए.
Special to hit helicopter shot with @msdhoni watching: Hardik
"Hoped MS would congratulate me after that shot 😜"
An overjoyed @hardikpandya7 talks about emulating inspiration MSD's pet stroke against CSK. Interview by @Moulinparikh#MIvCSK@mipaltan📹 https://t.co/jLLWXuZRYepic.twitter.com/aci6s6cPBF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2019
वहीं मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल करियर का छठा अर्धशतक लगाते हुए सबसे अधिक 59 रन बनाए. क्रुणाल पंड्या ने 42 रन की पारी खेली. हार्दिक पंड्या 8 गेंद पर 25 रन बनाए. वहीं, कीरोन पोलार्ड ने सात गेंद पर 17 रन की पारी खेली. दोनों ने ड्वेन ब्रावो के आखिरी ओवर में 29 रन बनाए.
IPL में सबसे ज्यादा जीत
1. मुंबई इंडियंस- 175 मैच, 100 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 75 हार
2. चेन्नई सुपर किंग्स- 152 मैच, 93 जीत, 58 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 1 बेनतीजा
3. कोलकाता नाइट राइडर्स- 167 मैच, 88 जीत, 79 हार (3 मैच सुपर ओवर में हारे)
4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 171 मैच, 79 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 89 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 3 बेनतीजा
5. किंग्स इलेवन पंजाब- 166 मैच, 79 जीत (2 मैच सुपर ओवर में जीते), 87 हार
6. राजस्थान रॉयल्स - 137 मैच, 71 जीत (2 मैच सुपर ओवर में जीते), 65 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 1 बेनतीजा
7. दिल्ली कैपिटल्स- 165 मैच, 69 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 94 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 2 बेनतीजा
8. सनराइजर्स हैदराबाद- 96 मैच, 54 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 42 हार
IPL में कब-कब चेन्नई सुपर किंग्स के विजयरथ पर लगा ब्रेक
लगातार 7 मैच 2013 (मुंबई इंडियंस ने 60 रनों से हराकर रोका विजय रथ)
लगातार 6 मैच 2014 (किंग्स इलेवन पंजाब ने 44 रनों से हराकर रोका विजय रथ)
लगातार 6 मैच 2018-2019 (मुंबई इंडियंस ने 34 रनों से हराकर रोका विजय रथ)
Source : DRIGRAJ MADHESHIA