/newsnation/media/media_files/2024/11/19/MakZAtw2QwCiEpp54f9W.jpg)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन लगाएगा भारत की नैया पार (Social Media)
IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 22 नवंबर से आगाज होगा. पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम कुछ युवा गेंदबाजों के साथ उतरेगी. मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि वो उस वक्त पूरी तरह से फिट नहीं थे. हालांकि अब शमी फिट हो चुके हैं. ऐसे में देखा जाए तो इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को छोड़कर भारत के पास कोई अनुभवी पेसर नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक मजबूत है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पूरे टीम इंडिया के स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है. हर्षित राणा और नितीश कुमार ने अब तक टेस्ट डेब्यू भी नहीं किया है और ये पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर खेलने उतरेंगे.
Border Gavaskar Trophy के लिए भारतीय पेसर में बुमराह और सिराज ही ऐसे गेंदबाज हैं जिनके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. इन सभी गेंदबाजों में बुमराह ने सबसे ज्यादा 173 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 80 विकेट, आकाश दीप ने 10 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने सिर्फ 2 विकेट हासिल किए हैं.
मिचेल स्टार्क हासिल कर चुके हैं 358 टेस्ट विकेट
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ मिचेल स्टार्क अब तक 358 टेस्ट विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा जोश हेजलवुड 273 विकेट और कप्तान पैट कमिंस 269 टेस्ट विकेट अपने नाम कर चुके हैं और इन तीनों खिलाड़ियों के पास टेस्ट का बहुत अनुभव भी है. इस लिहाज से भारत के पास बहुत कमजोर बॉलिंग अटैक है.
बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा.
रिजर्व- खलील अहमद, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सुबह-सुबह कितने बजे शुरू होगा पर्थ टेस्ट मैच? इस ऐप पर देख सकेंगे LIVE
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के निशाने पर होगा 2 पर्पल कैप जीत चुका ये पेसर, 9 साल तक था 'बोल्ड आर्मी' का हिस्सा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us