/newsnation/media/media_files/sG72ODkmZnHO8C2KZdug.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के इस स्टार विकेटकीपर ने की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर (Image- Social Media)
Jitesh Sharma engaged: भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है. जितेश ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को अपनी सगाई की जानकारी दी है. जितेश के शेयर करते ही उनकी सगाई वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर क्या लिखा?
जितेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीरें पोस्ट की हैं. उनकी सगाई 8 अगस्त को शलाका मकेश्वर के साथ हुई. जितेश ने इसके साथ लिखा है, इस रोचक दुनिया में हम अपना फॉरएवर चुन लिया है. जितेश की सगाई की तारीख भी काफी रोचक है. उन्होंने साल के 8 वें महीने की 8 तारीख को 8 बजे सगाई की है. जितेश ने 8.8.8 को मेंशन किया है.
Many congratulations to Jitesh Sharma for getting engaged! ❤️ pic.twitter.com/bz7vWkeyoE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 9, 2024
टीम इंडिया में वापसी पर निगाह
जितेश शर्मा जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए टी 20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल पाई थी. इसके बाद श्रीलंका दौरे पर भी उन्हें जगह नहीं मिली. इसलिए जितेश का अगला लक्ष्य भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी है. जितेश भारतीय टीम के लिए 9 टी 20 खेल चुके हैं. आईपीएल में जितेश पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. वे 40 आईपीएल मैचों में 730 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- चीन कैसे ओलंपिक में लगाता है गोल्ड की झड़ी? 53 सेकेंड का ये वीडियो आपकी आंख खोल देगा