/newsnation/media/media_files/wfU2ujAy666mkFddrbNW.jpg)
रोहित शर्मा ने पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों का बढ़ाया हौसला (Social media)
Rohit Sharma Wishes Indian Athletes Paris Paralympics 2024: पेरिसपैरालंपिक 2024 का आगाज आज यानी 28 अगस्त से होने जा रहा है. इसकी ओपनिंग सेरेमनी में 84 एथलीटों का भारतीय दल हिस्सा लेगा. फिर 29 अगस्त से भारत के एथलीट मेडल के दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे. अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के सभी 84 एथलीटों को पेरिस में होने वाले पैरालंपिक खेलों के लिए शुभकामनाएं दी है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने X पर पैरालंपिक के प्रमोशन से जुड़ा वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सीमाएं? हमारे एथलीटों ने सब सीमाओं को लांघ दिया है. वो अब दुनिया पर वर्चस्व कायम करने निकले हैं." इसके अलावा पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने भी भारतीय दल को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि ये सभी एथलीट पूरे देश को प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे.
Limits? They’ve shattered them. Now, they’re set to conquer the world! 🌟
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 28, 2024
Witness our heroes make history at the #ParalympicGamesParis2024, streaming FREE on JioCinema from August 29th, 11 am onwards.#ParalympicsOnJioCinema#Paralympics#JioCinemaSports#Ad@JioCinemapic.twitter.com/7PnwUesltR
TV पर कहां देख सकते हैं पेरिस पैरालंपिक LIVE?
आप टीवी पर पेरिस पैरालंपिक 2024 का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं.
कहां देख सकेंगे पेरिस पैरालंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग?
पेरिस पैरालंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी.
फ्री में कहां देख सकते हैं पेरिस पैरालंपिक 2024 के मुकाबले?
पेरिस पैरालंपिक के मैच आप फ्री में भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल में जियो सिनेमा ऐप पर जाना होगा और इस इवेंट के मैचों पर क्लिक करना होगा. आसानी से आप घर पर बैठकर पेरिस पैरालंपिक का लुत्फ उठा सकते हैं.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में कई खिलाड़ियों से मेडल्स की उम्मीद है. पिछले सीजन 5 गोल्ड मेडल के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने 24 मेडल्स जीते थे. ऐसे में इस बार 84 सदस्यों के दल का लक्ष्य है कि भारतीय एथलीट्स कम से कम 25 मेडल जीतकर भारत लौटे. आपको बता दें, हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट बिना गोल्ड जीते 6 मेडल्स के साथ भारत लौटे.
शानदार रहा था पिछला सीजन
भारत ने पिछली बार टोक्यो पैरालंपिक 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 5 गोल्ड सहित 19 मेडल्स पर कब्जा किया था. 19 मेडल्स के साथ भारत मेडल टैली में 24वें नंबर पर रहा था.
यह भी पढ़ें: PAK vs BAN: खौफ में पाकिस्तान की टीम! बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए 2 खिलाड़ियों को बुलाना पड़ा वापस