Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने विराट कोहली की इतनी तारीफ की है कि सारे हेटर अब उनके फैन बन जाएंगे

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उनकी इस तारीफ के बाद कोहली के फैन भी उनके मुरीद हो गए हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Indian cricket is fortunate to have a player like Virat Kohli says Gautam Gambhir

Gautam Gambhir-Virat Kohli (Image-X)

Gautam Gambhir:  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बीच 2013 से संबंध अच्छे नहीं रहे थे. 2013 में ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल के दौरान एक दूसरे से झगड़ गए थे. इस झगड़े की वजह से 2013 से लेकर 2023 तक दोनों के बीच रिश्ते असहज रहे. आईपीएल 2024 में भी विराट और गंभीर झगड़े और ऐसा कि पूरी दुनिया ने टीवी पर लाइव देखा. इस झगड़े के बाद किसी ने शायद ही सोचा होगा कि इन दोनों क्रिकेटर्स के बीच रिश्ते सामान्य होंगे लेकिन ऐसा हो चुका है. 

Advertisment

बीसीसीआई की बड़ी भूमिका

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच असहज रिश्तों को सहज बनाने में बीसीसीआई की बड़ी भूमिका रही है. बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया इसके बाद उनसे और विराट से बात कर दोनों के रिश्तों को सामान्य किया. विराट भी गंभीर के सम्मान में श्रीलंका सीरीज खेले. अब भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी 20 सीरीज खेलनी है. इसी बीच एक वीडियो मे तहलका मचा दिया है.

वीडियो ने मचाई सनसनी 

बोर्ड द्वारा जारी एक वीडियो में विराट और गंभीर काफी सामान्य लग रहे हैं. दोनों एक दूसरे की बात को गंभीरता से सुन रहे हैं तो एक दूसरे की प्रशंसा कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत 2011 वनडे विश्व कप जीत के साथ होती है. गौतम गंभीर को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि,  'मुझे याद है कि ऑस्ट्रेलिया में आपकी सीरीज यादगार रही थी, जहां आपने ढेर सारे रन बनाए. मेरे लिए, यह बिल्कुल वैसा ही था, जब मैंने नेपियर में खेला था और अगर मैं वापस देखता हूं कि क्या मैं एक बार फिर ढाई दिन के लिए बल्लेबाजी कर सकता हूं? मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा कभी ऐसा कर सकता था और मैं उसके बाद अपनी जिंदगी में कभी वैसा नहीं कर सका.' गंभीर ने आगे कहा है कि मैंने जो नेपियर में किया और महससू किया उसे आपने अपने करियर में कई बार किया है. इतना कह दोनों मुस्काते हैं. वीडियो में विराट ये भी कहते सुने जाते हैं हमारे इंटरव्यू के बाद हमसे संबंधित कोई मसाला नहीं मिलेगा.  

गंभीर ने की तारीफ 

गंभीर ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, 'विराट कोहली में अभी भी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनने की भूख बाकी है. ऑस्ट्रेलियाई दौरा आ रहा है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद है. भारतीय क्रिकेट भाग्यशाली है कि उसके पास विराट जैसा खिलाड़ी है, अगली पीढ़ी उनका आदर करती है और श्रेष्ठता के लिए उनकी तरफ आदर्श के रुप में देखती है.' 

ये भी पढ़ें-   Virat Kohli: इस मंत्र के सहारे विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में किया भारत का झंडा बुलंद, खुद किया खुलासा

ये भी पढ़ें-  R Ashwin: बांग्लादेश को आर अश्विन से बचकर रहना होगा, चेन्नई में खेले 4 टेस्ट में चटकाए हैं इतने विकेट, शतक भी लगा चुके हैं

cricket news in hindi Virat Kohli gautam gambhir Indian Cricket
      
Advertisment