Video: शानदार, लाजवाब, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर का ये कैच देख आप भी यही कहेंगे

IND W vs PAK W: भारत ने टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने मैच 6 विकेट से जीता. इस मैच से भारतीय विकेटकीपर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
India wicket keeper richa ghosh takes unbelievable catch of Fatima Sana during IND W vs PAK W watch video

Richa Ghosh IND W vs PAK W (Image- Social Media)

IND W vs PAK W:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्व कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. न्यूजीलैंड से हार के बाद आलोचना का शिकार रही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर 2 अंक हासिल कर लिए. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. इस मैच से टीम इंडिया की विकेटकीपर ऋचा घोष की कैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisment

ऋचा घोष का शानदार कैच

ऋचा घोष का नाम महिला क्रिकेट की बेहतरीन विकेटकीपर्स में शुमार होता है. ऐसा क्यों होता है ये उन्होंने आज के मैच में दिखाया. आशा सोभना की गेंद पर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना का बेहतरीन कैच ऋचा ने पकड़ा. कैच लगभग फर्स्ट स्लिप की पोजीशन पर था लेकिन ऋचा ने अपनी दाईं ओर छलांग लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

पाकिस्तान ने बनाए थे 105 रन

पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए थे. टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लेने वाली पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 28 रन निदा डार ने बनाए थे. इसके अलावा मुनीबा अली ने 17, फातिमा सना ने 13 और सईदा अरुब शाह ने 14 रन बनाए थे. भारत की तरफ से अरुंधती ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि श्रेयांका पाटिल ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए. रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और आशा सोभना को 1-1 विकेट मिले.

6 विकेट से जीती इंडिया

टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता. भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक 32 रन शेफाली वर्मा ने बनाए. कप्तान हरमनप्रीत 29 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुई. जेमिमा ने 23 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें-  IND vs BAN: पहले ही टी20 मैच में IPL की इन 2 टीमों के साथ हो गया बड़ा खेला, अब देनी पड़ेगी मोटी रकम

ये भी पढ़ें-  मेरे साथ नाइंसाफी हुई, टीम से बेइज्जत कर निकाला गया, PAK vs ENG टेस्ट से पहले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान

ये भी पढ़ें-  PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाबर आजम बनाएंगे बड़ा कीर्तिमान! रोहित शर्मा को छोड़ेंगे पीछे

ind w vs pak w T20 World Cup cricket news in hindi richa ghosh
      
Advertisment