SL vs IND: 18 साल के इस रिकॉर्ड को टूटने से बचा पाएगी रोहित बिग्रेड? कोई भी गलती ले डूबेगी टीम इंडिया की नैया!

India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SL  ODI

India vs Sri Lanka ODI Records: श्रीलंका ने रविवार को भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबला में 32 रनों से हराया. श्रीलंका के लिए यह जीत काफी अहम रही. उन्होंने काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम को किसी वनडे मुकाबले में हराया है. श्रीलंका ने आखिरी बार जुलाई 2021 में भारत को वनडे में हराया था.

Advertisment

भारत-श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की इस वनडे सीरीज का पहला मैच टाई रहा था. इसके बाद दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में भारत को अगर इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करना है तो उसे हर हाल में तीसरा और आखिरी वनडे जीतना ही होगा, जो बुधवार यानी 7 अगस्त को खेला जाएगा. तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने 18 साल पुराने रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगी.

18 साल पुराने रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगी टीम इंडिया

दरअसल, साल 2006 के बाद यह पहली बार है जब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीत पाएगी. साल 2006 में भारत के श्रीलंका दौरे के दौरान 3 मैचों की वनडे सीरीज बारिश की भेंट चढ़ गई थी और सीरीज बराबरी पर खत्म हुआ था. रोहित शर्मा और उनकी टीम अब अपनी 27 साल पुरानी रिकॉर्ड को बनाए रखने की कोशिश करेंगी, क्योंकि भारत ने 1997 के बाद से श्रीलंका के खिलाफ वनडे द्विपक्षीय सीरीज में हार का सामना नहीं किया है।

Virat Kohli cricket news in hindi Rohit Sharma Latest Sports news in hindi India VS Sri Lanka ind vs sl 3rd odi india vs sri lanka 3rd odi
Advertisment