Paris Olympics 2024: हॉकी में आयरलैंड को हराकर टॉप पर पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम को पछाड़ा

Hockey India: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया है. टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है और 7 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है.

Hockey India: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया है. टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है और 7 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Hockey Team India

भारतीय हॉकी टीम ने ऑयरलैंड को हराया

Indian Hockey Team Paris Olympics 2024: पेरिसओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का अबतक दमदार प्रदर्शन रहा है. भारत ने आज ऑयरलैंड को 2-0 से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अब क्वार्टर फाइनल के काफी करीब पहुंच गई है. बता दें कि भारतीय टीम  अबतक अजेय रही है और 7 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं भारत का अब अगला सामना ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम से होना वाला है.

कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दागे दो गोल 

Advertisment

इस मैच में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पहले हॉफ में पेनाल्टी स्ट्रोक के जरिए पहला गोल दागा. दूसरी बार भारतीय टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बेहतरीन गोल किया. पहले हॉफ में ही भारतीय टीम ने दो गोल दाग अपनी लीड बना ली. वहीं आयरलैंड मैच में वापसी नहीं कर सकी. तीसरे क्वार्टर में आयरलैंड की टीम को कई पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम एक भी कॉर्नर को गोल करने में कामयाब नहीं हुई. 

भारत ने अबतक खेले गए तीन मुकाबलों में पहले न्यूजीलैंड को हराया. उसके बाद अर्जेंटीना के खिलाफ मैच बराबरी पर खत्म हुआ और अब आयरलैंड को शिकस्त दिया. वहीं आयरलैंड अबतक अपने तीनों मैच हार चुकी है. अब उसके लिए अगले राउंड में जाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है.

भारत अपने पूल में टॉप पर पहुंचा 

ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम को पूल बी में रखा गया है.जिसमें कुल 6 टीमें शामिल हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम के अलावा इसी ग्रुप में आयरलैंड और अर्जेंटीना की भी टीमे हैं. भारत इस वक्त 7 अंक के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान को नहीं भारत की चिंता, Champions Trophy 2025 को लेकर PCB की हरकत से ICC भी हैरान

Paris Olympics 2024 Paris Olympics Indian Hockey Team
Advertisment