Bihar Women Asian Champions Trophy 2024 Final Rajgir: भारत ने बिहार वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान को 2-0 से हराया. इसी के साथ भारत ने फाइनल में जगह बना ली. अब फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा. यह मुकाबला 20 नवंबर को राजगीर में खेला जाएगा. चीन ने सेमीफाइनल मैच में मलेशिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
सेमीफाइनल में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन
सेमीफाइनल मुकाबला के 15-15 मिनट के पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं आया. फिर आखिरी क्वार्टर शुरू होने के 2 मिनट बाद ही भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे नवनीत कौर ने गोल में तब्दील करके टीम इंडिया को 1-0 से बढ़त दिलाई. इसके बाद मैच के आखिरी के 4 मिनट पहल लालरेमसियामी ने 56वें मिनट में जापानी गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल दाग दिया और भारत को 2-0 से जीत दिलाने में योगदान दिया.
चीन को ग्रुप मैच में बुरी तरह हरा चुका है भारत
भारतीय महिला हॉकी टीम ने ग्रुप मुकाबले में चीन को बुरी तरह हराया था. भारत ने उसके खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की थी. भारत के लिए चीन के खिलाफ ग्रुप मैच में पहला गोल संगीता कुमारी ने दागा था. उन्होंने 32वें मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिलाई थी. इसके बाद दूसरा गोल सलीमा टेटे ने किया था. उन्होंने 37वें मिनट में गोल दागा था. दीपिका ने 60वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल कर भारत की जीत में योगदान दिया था और चीन 3-0 से हराया.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर आईपीएल में कौन है बेहतर खिलाड़ी, इस बार मेगा ऑक्शन में बनेंगे सबसे महंगे खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली नहीं, इस भारतीय खिलाड़ी से डरा हुआ है ऑस्ट्रेलिया
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK, MI और PBKS के निशाने पर होगा लगातार 2 पर्पल कैप जीतने वाला भारतीय दिग्गज, ऑक्शन में तोड़ेगा सभी रिकॉर्ड