/newsnation/media/media_files/2025/09/06/india-hockey-team-2025-09-06-21-53-31.jpg)
india hockey team Photograph: (social media)
India vs China: भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. राजगीर में खेले गए इस टूर्नामेंट में सुपर-4 राउंड के अपने तीसरे और अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने चीन को 7-0 से रौंद दिया. उसने 9वीं बार फाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं गंवाया है. भारतीय टीम सबसे अधिक बार फाइनल खेलने वाली टीम बन चुकी है. ट्रॉफी के लिए फाइनल में उसकी टक्कर सबसे अधिक बार टूर्नामेंट जीतने वाली साउथ कोरिया से होगा.
पहले दिन से ही अपना दबदबा बनाए रखा
बिहार के राजगीर में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहले दिन से ही अपना दबदबा बनाए रखा. पूल स्टेज में पहला स्थान हासिल करते हुए सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की की. इस राउंड में भारतीय टीम सबसे सफल साबित हुई है. यहां 3 मैच में 2 जीते और 7 पॉइंट्स लेकर उसने पहला स्थान बनाया. इस तरह से उसने खिताबी मुकाबले में एंट्री बनाई.
भारतीय टीम का पहला मैच चीन से हुआ
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मैच चीन से हुआ. इस मैंच में टीम इंडिया ने काफी संघर्ष से मुकाबला 4-3 से जीता था, लेकिन इस बार कोच क्रेग फुल्टन की टीम के आगे चीन टिक नहीं पाया. मैच के शुरुआती पलों से ही भारतीय टीम हमलावर रही. इसका नतीजा ये था कि सिर्फ 7 मिनट के अंदर स्कोर 2-0 हो गया. पहला गोल शैलानंद लाकड़ा ने किया. वहीं दूसरा गोल दिलप्रीत सिंह ने दागा. इसके बाद 18वें मिनट में मंदीप के गोल की सहायता से भारतीय टीम ने पहले हाफ में 3-0 की बढ़त बनाई.
वहीं दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने अपना हमला अधिक सधा हुआ किया. उसने 4 गोल दागे. राजकुमार पाल और सुखजीत सिंह ने सिर्फ डेढ़ मिनट के अंदर दो गोल दागे. वहीं अभिषेक ने आखिरी दो गोल करते हुए टीम को 7-0 से एकतरफा जीत दिलाई. इस तरह भारतीय टीम ने पूल स्टेज और सुपर-4 में कुल मिलाकर 6 मैच खेले, जिसमें 5 जीत दर्ज करते हुए फाइल में अपनी जगह बनाई. टीम इंडिया पूरे टूर्नामेट में एक भी मैच नहीं हारी.