/newsnation/media/media_files/2024/10/24/2Jc0w7RXISxTmfhlwq4t.jpg)
भारत ने लिया ओलंपिक हार का बदला (Twitter)
India vs Germany Hockey Match: भारत ने हॉकी के दूसरे मैच में जर्मनी को हरा दिया है. भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-3 से हराया. पहले मैच में जर्मनी ने भारत को 2-0 से हराया था. ऐसे में दो मैचों की सीरीज एक-एक से बराबर रही. वहीं सीरीज के विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें भारतीय टीम को 3-1 से हार झेलनी पड़ी.
मैच का पहला गोल जर्मनी ने किया. माजकोर ने भारत के डिफेंस और गोलकीपर को चकमा देते हुए अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई. उसके बाद दूसरा क्वार्टर में कोई गोल नहीं आया, लेकिन तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए 34वें मिनट में अपना पहला गोल दागा. इसके बाद 42वें मिनट में टीम इंडिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदल दिया और भारत को 2-1 से बढ़त दिलाई.
हरमनप्रीत सिंह ने दागे 2 गोल
हरमनप्रीत सिंह के पहले गोल के अगले ही मिनट भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे कप्तान हरमनप्रीत ने गोल में तब्दील कर दिया. इस तरह टीम इंडिया ने 3-1 से बढ़त बनी ली. इसके बाद तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में अभिषेक ने फील्ड गोल किया और भारत को 4-1 से बढ़त दिलाई.
चौथा क्वार्टर के तीसरे मिनट बाद ही सुखजीत ने अकेले दम पर जर्मनी के गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल किया, जिसके बाद भारत ने मैच में पूरी तरह से अपना पकड़ मजबूत कर ली और 5-1 की बढ़त ले ली, लेकिन आखिरी 10 मिनट के खेल में जर्मनी ने 2 गोल दागे, लेकिन 5-3 से मैच में हार का सामना करना पड़ा.
FULL TIME!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 24, 2024
India completes a stunning second-half turnaround, dominating Germany with a 5-2 win after trailing at halftime. Goals from Sukhjeet, Harmanpreet, and Abhishek seal the deal! 🏑🔥#PFCINDvGER#IndiaKaGame#HockeyIndia
.
.
.@CMO_Odisha@IndiaSports@Media_SAI… pic.twitter.com/0nykWkoQEs
Exciting match, great company, and a strong bond between 🇮🇳🇩🇪
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 24, 2024
Enjoyed the India-Germany bilateral hockey series match with my cabinet colleague @PiyushGoyal ji and Vice Chancellor of Germany Dr. Robert Habeck. pic.twitter.com/ruz8kJq1DF
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 9 साल बाद रोहित शर्मा को देखना पड़ा ये मनहूस दिन, पहले दिल्ली और अब पुणे
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: 4 साल बाद रोहित शर्मा की पड़ी इस खिलाड़ी पर नजर, 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को किया तहस-नहस