India vs Sri Lanka 3rd T20 Highlight: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला पल्लेकेले के मैदान पर खेला जा रहा है. श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 137 रन बनाए हैं. भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली है. जबकि रियान पराग ने 26 और सुंदर ने 25 रनों का योगदान दिया. वहीं श्रीलंका के लिए महीश थीक्षाना ने 2 विकेट चटका. वहीं वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट हासिल किया. जबकि असिथा फर्नांडो, रमेश मेंडिस और चामिंडु विक्रमसिंघे को एक-एक सफलता मिली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. 11 रन के स्कोर पर भारत ने पहला विकेट गंवाया. यशस्वी जायसवाल 9 गेंद पर 10 रन बनाकर महीश थीक्षाना का शिकार बने. इसके बाद संजू सैमसन एक बार फिर बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें चामिंडु विक्रमसिंघे ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. फिर रिंकू सिंह भी 1 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें महीश थीक्षाना ने अपना शिकार बनाया.
30 रन के स्कोर पर भारत ने चौथा विकेट गंवा दिया. सूर्यकुमार यादव 9 गेंद पर 8 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शिवम दूबे भी 14 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रमेश मेंडिस ने चलता किया. 48 रन के स्कोर पर भारत ने 5वां विकेट गंवा दिया था. एक अहम पारी खेलकर शुभमन गिल भी आउट हो गए. गिल ने 37 गेंद पर 39 रन बनाए. वहीं रियान पराग के 26 और सुंदर ने 25 रनों का पारी ने भारत को 137 के स्कोर तक पहुंचाया.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद
श्रीलंका की प्लेइंग 11
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चरिथ असालंका (कप्तान), चामिंडु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को नहीं भारत की चिंता, Champions Trophy 2025 को लेकर PCB की हरकत से ICC भी हैरान