/newsnation/media/media_files/s7Mcx0Ps0gjoeBQXgBOC.jpg)
IND vs SL: एक ही गेंदबाज ने दोनों हाथों से की गेंदबाजी (Photo- Social Meia)
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पेल्लेकले में खेले गए 3 टी 20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में एक अजीब सा वाकया देखने को मिला जो शायद ही किसी अंतराष्ट्रीय मैच में इससे पहले हुआ हो. भारतीय पारी के दौरान श्रीलंका के एक गेंदबाज दाएं और बाएं दोनों ही हाथों से गेंदबाजी की. स्टेडियम में मौजूद और टीवी पर मैच देख रहे फैंस के लिए ये काफी दिलचस्प था.
सूर्या को बाएं और पंत को दाएं हाथ से गेंदबाजी
भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच में भारतीय पारी के 10 वें ओवर में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. 10 वां ओवर लेकर आए श्रीलंकाई स्पिनर कामिंदु मेंडिस आए. उस समय भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत बैटिंग कर रहे थे. कामिंदु मेंडिस के सामने जब पंत आए तो उन्होंने दाएं हाथ से गेंदबाजी की जबकि सूर्यकुमार यादव के सामने उन्होंने बाएं हाथ से गेंदबाजी की. सोशल मीडिया पर उनका गेंदबाजी एक्शन ट्रेंड कर रहा है.
Ambidextrous Bowler Kamindu Mendis 🤯
— Dr Khushboo 🇮🇳 (@khushbookadri) July 27, 2024
What next innovative things are we gonna see in cricket next !? #INDvsSLpic.twitter.com/J68YbUHIFy
43 रन से जीती भारतीय टीम
भारतीय टीम ने इस मैच को 43 रन से जीता. पहले खेलते हुए सूर्यकुमार यादव के 58 रन की मदद से भारतीय टीम ने 213 रन बनाए थे. 214 का लक्ष्य हासिल करने उतरी श्रीलंका 19.2 ओवर में 170 पर आउट हो गई. भारत के लिए रियान पराग ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- Paris olympics 2024: हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया, इन 3 खिलाड़ियों ने ठोका गोल