/newsnation/media/media_files/2024/11/12/rOerI6u2g9z9OIaogxBS.jpg)
सेंचुरियन में बल्लेबाज करेंगे धमाल या गेंदबाज मारेंगे बाजी? (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs SA 3rd T20I Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच सेंचुरियन में खेली जाएगी. चलिए जानते हैं कि सेंचुरियन की पिच बल्लेबाज या गेंदबाज किसके लिए फायदेमंद साबित होगी.
सेंचुरियन में बल्लेबाज करेंगे धमाल या गेंदबाज मारेंगे बाजी? (Social Media)
IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमे सेंचुरियन के मैदान पर आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच जीता था, लेकिन दूसरे मैच में हार का सामना किया. इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमें तीसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी, लेकिन सवाल है कि सेंचुरियन की पिच का मिजाज कैसा रहेगा. सेंचुरियन की पिच पर बल्लेबाज बाजी मारेंगे या गेंदबाज गेंदबाज कहर बरपाएंगे?
सेंचुरियन की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. सेंचुरियन की पिच की बात करें तो यहां स्पीड के साथ-साथ उछाल देखने को मिलता है. जिसकी वजह से गेंद बल्ले से अच्छे से आती है. यहां जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है. हालांकि, यहां बाउंस भी देखने को मिलती है, जिससे तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान कर पाते हैं. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 175 रन है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11 : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेल्टन, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, नकाबायोमजी पीटर.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल और ऋषभ पंत 22 साल के विकेटकीपर से रह जाएंगे पीछे, CSK, PBKS और RCB लगा सकती है बड़ा दांव
यह भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy से पहले टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज, मोहम्मद शमी की हो रही वापसी