IND vs NZ: केएल राहुल और कुलदीप का कटेगा पत्ता? जानें दूसरे टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि इस टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
India Playing 11 vs NZ in 2nd Test

जानें दूसरे टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (Social Media)

IND vs NZ 2nd Test India Playing 11 : भारत को पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. पहले टेस्ट के पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही थी और पूरी टीम 46 पर ऑलआउट हो गए थी. ऐसे में टीम इंडिया को हर हाल में दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा. जानें दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

Advertisment

सरफराज ने बढ़ाई रोहित-गंभीर की टेंशन 

शुभमन गिल (Shubman Gill) फिट नहीं होने के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह सरफराज खान को खेलने का मौका मिला. सरफराज ने इस मौके का फायदा उठाया और 150 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन अब अब शुभमन फिट हो गए हैं. ऐसे में अब गिल की वापसी कैसे होगी इसे लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. 

अचानक वाशिंगटन सुंदर टीम में हुए शामिल 

पहले टेस्ट में टीम इंडिया के हार के बाद बीसीसीआई ने स्क्वाड में अचानक एक बदलाव किया है. स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में शामिल किया गया है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रविचंद्रन अश्विन पूरी तरह से फिट नहीं हैं, ऐसे में एहतियात के तौर पर सुंदर को बुलाया गया है. 

दूसरे टेस्ट में क्या हो सकते हैं बदलाव? 

दूसरे टेस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. शुभमन गिल (Shubman Gill) अगर दूसरे टेस्ट तक फिट हो जाते हैं और टीम में वापसी करते हैं तो केएल राहुल की प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है. केएल राहुल का पिछले कुछ टेस्ट से बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है.

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल/वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: अपने स्टार खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है पंजाब किंग्स! बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

यह भी पढ़ें: IND vs NZ : दूसरे टेस्ट से पहले टेंशन में टीम इंडिया, सीरीज बचाना है तो रोहित शर्मा को लेना होगा बड़ा फैसला

India Playing 11 cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-nz ind vs nz 2nd test
      
Advertisment