Advertisment

IND vs NZ 1st test Day 5 LIVE update: बुमराह को छोड़ बेदम रहे बाकी गेंदबाज, न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्ट 8 विकेट से जीता

IND vs NZ 1st test Day 5 LIVE update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट के 5 वें दिन का खेल जल्द शुरू होने वाला है. भारत के पास 107 रन को डिफेंड करने की चुनौती है.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
IND vs NZ 1st test Day 5 LIVE update  (2)

IND vs NZ 1st test Day 5 LIVE update (Image- Social Media)

Advertisment

IND vs NZ 1st test Day 5 LIVE update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट के 5 वें दिन का खेल जल्द शुरू होने वाला है. भारत के पास 107 रन को डिफेंड करने की चुनौती है.  बारिश की और आउट फिल्ड के गिला होने की वजह से मैच 5 वें दिन भी निर्धारित समय से न शुरु नहीं हो सका. मैच 10:15 में शुरु हुआ.  मैच शुरु होते ही दिन की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने टॉम लैथम को आउट कर पहली सफलता दिलाई. इसके बाद उन्होंने डेवन कॉन्वे को भी आउट किया लेकिन  इसके बाद कीवी टीम का कोई विकेट नहीं गिरा. विल यंग और रचिन रवींद्र ने नाबाद 75 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. 

  • Oct 20, 2024 12:29 IST
    न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्ट 8 विकेट से जीता

    बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने शून्य और 35 के स्कोर पर कीवी टीम को 2 झटके दिए थे लेकिन उसके बाद रचिन रवींद्र और विल यंग ने 75 रन की साझेदारी कर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. यंग 38 और रवींद्र 39 पर नाबाद रहे. 



  • Oct 20, 2024 11:21 IST
    न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

    जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया है. डेवन कॉन्वे 17 रन बनाकर 35 के स्कोर पर आउट हुए. बुमराह ने ही भारत को पहली सफलता भी दिलाई थी. 



cricket news in hindi ind-vs-nz jasprit bumrah
Advertisment
Advertisment
Advertisment