IND vs BAN: भारत ने जीता टॉस, बांग्लादेश पहले करेगी बैटिंग, मयंक और नीतीश को मिला डेब्यू का मौका

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में भारत टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया के लिए मयंक यादव और नीतीश रेड्डी को डेब्यू करने का मौका मिला है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs BAN Live

भारत ने जीता टॉस, बांग्लादेश पहले करेगी बैटिंग (Social Media)

IND vs BAN Live: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच आज ग्वालियर में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को डेब्यू करने का मौका मिला है. मयंक और नितीश IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के कारण चर्चाओं में आए थे. वहीं युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं. 

Advertisment

वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग11 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की वापसी हुई है. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती लंबे समय बाद टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे. जबकि तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हर्षित राणा और रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जैकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

यह भी पढ़ें:  PAK vs ENG: इस चोटिल खिलाड़ी को शान मसूद ने दिया प्लेइंग 11 में मौका, क्या घर में फिर से सता रहा हार का डर?

यह भी पढ़ें:  मेरे साथ नाइंसाफी हुई, टीम से बेइज्जत कर निकाला गया, PAK vs ENG टेस्ट से पहले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान

यह भी पढ़ें:  PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाबर आजम बनाएंगे बड़ा कीर्तिमान! रोहित शर्मा को छोड़ेंगे पीछे

IND vs BAN Playing 11 IND vs BAN ind-vs-ban-live india-vs-bangladesh SURYAKUMAR YADAV hardik pandya
      
Advertisment