IND vs BAN: दूसरे दिन का खेल समाप्त, क्रीज पर जमे पंत और गिल, भारत की कुल बढ़त 308 रन की हुई

IND vs BAN: चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त हो गया है. दूसरी पारी में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 12 और शुभमन गिल 33 पर नाबाद हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs BAN Rishabh Pant and Shubman Gill

IND vs BAN Rishabh Pant and Shubman Gill (Image-X)

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत हो गई है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए थे. शुभमन गिल 33 जबकि ऋषभ पंत 12 रन पर नाबाद हैं. भारत को रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के रुप में 3 बड़े झटके लगे हैं. 

Advertisment

भारत की बढ़त 308 रन की हुई

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत की कुल बढ़त 308 रन की हो चुकी है. भारत की पहली पारी 376 के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर बारत को 227 रन की बढ़त मिली. भारत की दूसरी पारी के अबतक के 81 रन को जोड़ दे तो कुल बढ़त 308 की हो गई है. 

जसप्रीत बुमराह ने की थी घातक गेंदबाजी 

बांग्लादेश को पहली पारी में 149 पर समेटने में जसप्रीत बुमराह की बड़ी भूमिका रही. यॉर्कर किंग ने 11 ओवर में 4 मेडन फेंकते हुए 50 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट लिए. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 32 शाकिब अल हसन ने बनाए. 

शतक से चूके जडेजा

इसके पहले दिन की शुरुआत भारत ने 6 विकेट पर 339 रन से की थी. उम्मीद थी कि पहले दिन 86 रन पर नाबाद रहे रवींद्र जडेजा शतक पूरा करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वे 86 पर ही आउट हो गए. जडेजा के आउट होने के बाद भारत ने आखिरी 3 विकेट जल्दी खो दिए और पारी 376 पर सिमट गई. आर अश्विन 113 रन बनाकर आउट हुए. आकाशदीप ने 17 रन बनाए. पहले दिन जायसवाल ने 56 और पंत ने 39 रन बनाए थे. पहली पारी में भी रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल फ्लॉप रहे थे. 

ये भी पढ़ें-   Jasprit Bumrah record: जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, हरभजन सिंह को पछाड़ा

ये भी पढ़ें-   VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने फेंकी सदी की सबसे खतरनाक गेंद, दिखी ही नहीं और OUT हो गया बल्लेबाज

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा फ्लॉप, बांग्लादेश के खिलाफ हिटमैन का टेस्ट रिकॉर्ड देख सर पकड़ लेंगे आप

Shubman Gill IND vs BAN Chennai Test Cricket News Rishabh Pant
      
Advertisment