IND vs BAN: चेन्नई में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके. पूरी टीम 149 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश को सबसे ज्यादा क्षति तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहुंचाई. बांग्लादेश के बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह की उछाल और स्विंग लेती गेंदों के सामने खड़े भी नहीं हो पाए. बुमराह ने 11 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट लिए.
सिराज, आकाशदीप और जडेजा की भी शानदार गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और रवींद्र जडेजा ने भी अच्छी गेंदबाजी की. सिराज ने 10-1 ओवर में 30 रन देकर 2, आकाशदीप ने 5 ओवर में 19 रन देकर 2 और रवींद्र जडेजा ने 8 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. आर अश्विन ने बेहद किफायती गेंदबाजी की और 13 ओवर में 4 मेडल फेंकते हुए सिर्फ 29 रन दिए लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला.
5 बल्लेबाज 2 अंकों में नहीं पहुंच सके
भारत की गेंदबाजी इतनी खतरनाक थी कि बांग्लादेश के 5 बल्लेबाज 2 अंकों में भी नहीं पहुंच सके. सबसे ज्यादा 32 रन पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने बनाए. इसके अलावा मेहदी हसन मिराज ने 27, लिटन दास ने 22 और नजमुल हसन शांतो ने 20 रन बनाए. बांग्लादेश की पूरी पारी 47.1 ओवर में सिमट गई.
शतक के चूके थे जडेजा
भारत ने जब दूसरे दिन का खेल शुरु किया तो आर अश्विन 102 और जडेजा 86 रन पर नाबाद थे और स्कोर 6 विकेट पर 339 रन था. दूसरे दिन जडेजा से शतक की उम्मीद थी लेकिन वे पहले दिन के स्कोर में बिना कोई इजाफा किए आउट हो गए. जडेजा के आउट होने के बाद भारत ने आखिरी 3 विकेट जल्दी खो दिए और पारी 376 पर सिमट गई. आर अश्विन 113 रन बनाकर आउट हुए. आकाशदीप ने 17 रन बनाए. पहले दिन जायसवाल ने 56 और पंत ने 39 रन बनाए थे. भारत को पहली पारी के आधार पर 227 रन की बढ़त मिली है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने फेंकी सदी की सबसे खतरनाक गेंद, दिखी ही नहीं और OUT हो गया बल्लेबाज
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: आखिर क्यों LIVE मैच में पंत को सिराज से मांगनी पड़ी माफी, बैठे बिठाए हो गया नुकसान
ये भी पढ़ें- सिक्के पर छप गई इस दिग्गज खिलाड़ी की फोटो, सरकार ने उठाया ऐतिहासिक कदम