New Update
/newsnation/media/media_files/k238HXfVMmyylZxjxixn.jpeg)
अश्विन के शतक के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ (Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अश्विन के शतक के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ (Twitter)
R Ashwin IND vs BAN Chennai Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन छा गए हैं. दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गए. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल गिल पूरी तरह फ्लॉप रहे. टीम इंडिया ने पहले दिन के दूसरे सेशन तक 144 के स्कोर तक 6 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने टीम की पारी को संभाला और एक रिकॉर्ड साझेदारी की. इस दौरान अश्विन ने टेस्ट में अपना छठा शतक जड़ दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित भी किया. युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर पर काल बनके टूटे और 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से चेन्नई टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, पहली पारी में वह महज 6 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे तो वहीं, तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा, जो सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ऋषभ पंत 39 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार बने. फिर यशस्वी जायसवाल 56 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद केएल राहुल 16 रन बनाकर चलते बने.
बता दें कि चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं, जिसमें अश्विन 102 और रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं. दोनों के बीच अब तक 7वें विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हो चुकी है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ देखने को मिल रही है.
Ash Anna 🔥 pic.twitter.com/Oa8RInl2pW
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) September 19, 2024
Ash Anna Century 💪
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) September 19, 2024
#Ashwin hi sab kar lega #IndVsBan pic.twitter.com/WYFKG6utrq
Ash Anna and Jaddu supermacy🔥#IndVsBan pic.twitter.com/OL6jlExXuu
— प्रिया सिंह (@Real_priya__) September 19, 2024
Ash Anna Supremacy
— Sandarbh Raj Gupta (@Sandarbh_raj8) September 19, 2024
He ruined someone's expectations 😜#INDvBAN #TestCricket pic.twitter.com/ciOgwlOkd6
Ash Anna and Jaddu Supremacy
— MAHI. (@mine_mah8) September 19, 2024
#INDvBAN #IndVsBan #INDvsBANTEST pic.twitter.com/71cJAm7qqg
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में शतक जड़ अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, एमएस धोनी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी
यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने चेन्नई टेस्ट में बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने