CWC Qualifiers 2023: नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई, इस दिन होगा भारत से भिड़ंत

Netherlands vs Scotland: स्कॉटलैंड को हराकर नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब 11 नवंबर को भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए किया क्वालीफाई

नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए किया क्वालीफाई( Photo Credit : Social Media)

CWC Qualifiers 2023: नीदरलैंड्स ने स्कॉटलैंड को हराकर वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप के क्वालीफायर्स मुकाबले में  स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया. इसी के साथ नीदरलैंड्स श्रीलंका के बाद वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है. अब 11 नवंबर को भारत और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा. वहीं नीदरलैंड्स अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. 

Advertisment

वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर्स के सुपर सिक्सेज में 8वां मुकाबला नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया. स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 277 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड्स ने 42.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम के लिए बेस डी लीडे ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 92 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 123 रन बनाए. वहीं ओपनर विक्रमजीत सिंह ने 6 चौके की मदद से 40 रनों का अहम योगदान दिया. 

World Cup 2023 में नीदरलैंड्स की टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेलेगी.  इसके बाद नीदरलैंड्स का न्यूजीलैंड से 9 अक्टूबर और साउथ अफ्रीका से 17 अक्टूबर को आमना-सामना होगा. वहीं 21 अक्टूबर को श्रीलंका और 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगा. जबकि नीदरलैंड्स की टीम 11 नवंबर को भारत से भिड़ेगी. यह मुकाबला बैंगलोर में खेला जाएगा.

CWC Qualifiers 2023 Scotland vs Netherlands india-vs-netherlands स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड्स भारत बनाम नीदरलैंड्स Netherlands vs Scotland World Cup 2023 ICC World Cup 2023 Netherlands नीदरलैंड्स Scotland वर्ल्ड कप क्वालीफाई
      
Advertisment