logo-image

World Cup : आज भारत के खिलाफ 'करो या मरो' की लड़ाई लड़ेंगे गोरे अंग्रेज, हारे तो मुकाबले से बाहर

बर्मिंघम में हो रहे इस मुकाबले में अगर इंगलैंड हार गया तो उसका सफर समाप्‍त हो जाएगा और भारत जीत गया तो सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच जाएगा.

Updated on: 30 Jun 2019, 09:26 AM

नई दिल्‍ली:

आजादी से पहले भारतीयों ने जी-जान से अंग्रेजों के खिलाफ करो या मरो की लड़ाई लड़ी थी, दूसरी ओर आज अंग्रेज भारत के खिलाफ करो या मरो की लड़ाई लड़ेंगे. बात हो रही है आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में भारत और इंगलैंड के बीच मुकाबले की. बर्मिंघम में हो रहे इस मुकाबले में अगर इंगलैंड हार गया तो उसका सफर समाप्‍त हो जाएगा और भारत जीत गया तो सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच जाएगा. हारने पर मेजबान टीम के लिए शर्मनाक स्‍थिति हो जाएगी और फाइनल तक का मैच अंग्रेजों को सिर्फ दर्शक बनकर देखना होगा. 

यह भी पढ़ें : World Cup: टीम इंडिया के साथ होने वाले मुकाबले पर इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने दिया अजीबो-गरीब बयान

आईसीसी विश्व कप-2019 में भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक दूर है तो वहीं इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा. दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म की बात की जाए तो भारत का पलड़ा भारी है. टूर्नामेंट में भारत अभी तक अजेय है. बारिश के कारण न्‍यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच टाई हो गया था. वहीं, इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार मिली है, जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की राह में बाधा आ गई है.

इंग्लैंड को बीते मैचों में मिली हार का भूत सता रहा है तो वहीं भारत को बीते मैचों में लचर प्रदर्शन करने वाली बल्लेबाजी का, खासकर नंबर-4 के बल्लेबाज का. नंबर-4 पर विजय शंकर को मौके मिले लेकिन वह सफल नहीं रहे. शंकर की विफलता टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच में दिनेश कार्तिक को या ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है.

वहीं भारत के शीर्ष क्रम ने तो टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मध्य क्रम से अभी तक कोई बेहतरीन पारी देखने को नहीं मिली है. महेंद्र सिंह धोनी रन तो कर रहे हैं लेकिन जिस गति से वह रन बना रहे हैं वो ज्यादा अच्छी नहीं है. केदार जाधव ने भी खासा प्रदर्शन नहीं किया है. हार्दिक ने पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी के साथ अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन जिस आक्रामकता से वह रन करते हैं वो दिखी नहीं थी.

यह भी पढ़ें : World Cup: लॉर्डस के मैदान पर एरॉन फिंच ने रचा इतिहास, विश्व कप में पहली बार हुआ ऐसा, देखें आंकड़े

दूसरी तरफ इंग्लैंड ने शुरुआत तो बेहतरीन की थी, लेकिन बीच में वो रास्ता भटक गई है. इंग्लैंड की बल्लेबाजी में बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज तो हैं लेकिन वह मजबूत भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक पाते हैं या नहीं यह देखना होगा. जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोए रूट के नाम ही किसी भी गेंदबाज को डराने के लिए काफी हैं.

भारत का आक्रमण भी कम नहीं है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी बेहतरीन फॉर्म में हैं तो वहीं मध्य के ओवरों में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव से पार पाना इंग्लैंड के लिए चुनौती रहेगा.

टीमें (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.