world cup 203( Photo Credit : Social Media)
SA vs NED : वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच 17 अक्टूबर को धर्मशाला में होना है. जहां टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, धर्मशाला में हो रही बारिश के कारण अब तक मैच शुरू नहीं हो सका है. ऐसे में संभावना है कि मैच बारिश में धुल सकता है. बतौर भारतीय फैन आपको ये जानकर खुशी होगी की यदि साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच होने वाला ये मैच कैंसिल होता है, तो टीम इंडिया को फायदा हो सकता है..
Team India को कैसे होगा फायदा?
अब आप सोच रहे होंगे कि साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच होने वाला मैच यदि कैंसिल होता है, तो भारत को फायदा कैसे हो सकता है? असल में, मौजूदा समय में टीम इंडिया अंक तालिका में नंबर-1 पर है और साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है. अब ऐसे में यदि साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टीम मुकाबले में आमने सामने आती है और अफ्रीकी टीम जीत जाती है, तो टीम इंडिया को बड़ा नुकसान होगा. वह पहले स्थान से खिसककर नंबर-2 पर आ जाएगी, जबकि, साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर पहुंच जाएगी. क्योंकि, जीत के बाद साउथ अफ्रीका के खाते में कुल 6 प्वाइंट्स हो जाएंगे. टीम इंडिया से ज्यादा नेट रनरेट होने के कारण साउथ अफ्रीका को ये फायदा मिलेगा. इसलिए भारतीय फैंस चाहेंगे की SA vs NED मैच कैंसिल हो जाए.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कगीसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्ज़ी.
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन : नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
Source : Sports Desk