world cup 2023 updated points table( Photo Credit : Social Media)
World Cup 2023 : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से एक आसान सी जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में पूरी तरह से भारत ने पाकिस्तान को डोमिनेट किया और कमाल की जीत हासिल की. इसी के साथ World Cup 2023 में रोहित एंड कंपनी ने वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगा दी है. आइए अब आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि बड़ी जीत के बाद अंक तालिका का क्या हाल है...
नंबर-1 पर पहुंची टीम इंडिया
पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. भारत ने इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को अब 8-0 कर लिया है. अब यदि वर्ल्ड कप 2023 में अंक तालिका की बात करें, तो 3 मैचों में 3 जीत दर्ज कर 6 अंकों के साथ भारतीय टीम नंबर-1 पर है. दूसरे नंबर पर है न्यूजीलैंड की टीम... जिसने भारत की ही तरह लगातार 3 मैच जीतकर जीत की हैट्रिक लगाई है.
तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है, जिसने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत हासिल की है. चौथे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है, जिसने अपने 2 मैच जीते, लेकिन 14 अक्टूबर को भारत के साथ खेले गए मुकाबले में करारी हार का सामना किया. भारत के हाथों मिली इस हार के चलते ना केवल पाक चौथे नंबर पर पहुंच गया है, बल्कि उनका नेट रन रेट भी माइनस में चला गया है.
ये भी पढ़ें : IND vs PAK : टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से चटाई धूल, लगाई जीत की हैट्रिक
वर्ल्ड कप 2023 के 12 मैच खेले जा चुके हैं, जहां अभी 4 टीमें जीत का खाता नहीं खोल पाई हैं. श्रीलंका, नीदरलैंड, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया. जी हां, ऑस्ट्रेलिया का नाम इस लिस्ट में देखकर आपको भी हैरानी हुई होगी, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में टीम की हालत खस्ता दिख रही है, क्योंकि खिलाड़ी फॉर्म में ही नहीं हैं...
Source : Sports Desk