Australia First Win In World Cup 2023( Photo Credit : Social Media)
Australia First Win In World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जीत का खाता खोला और 5 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. इस जीत का इंतजार ऑस्ट्रेलिया को काफी वक्त से था, क्योंकि शुरुआती 2 मैचों में हारकर वह अंक तालिका में सबसे आखिर यानि 10वें नंबर पर थी. मगर, आज श्रीलंका पर मिली इस जीत के बाद कंगारू टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई है...
Australia को मिली पहली जीत
श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने एक बेहतरीन जीत दर्ज की है. इसी के साथ पैट कमिंस एंड कंपनी प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को सुधारने में सफल रही. टीम पहले 10वें नंबर पर थी, लेकिन अब इस जीत के बाद वह 8वें नंबर पर पहुंच गई है. 5 बार की चैंपियन रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को अंक तालिका के बॉटम में होना शोभा नहीं दे रहा था. ऐसे में अब इस टीम के फैंस की उम्मीद जागी है कि वह वापसी करेगी और 6वीं बार खिताबी जीत का दावा पेश करेगी. वहीं, टॉप-4 पर गौर करें, तो भारतीय टीम पहले नंबर पर, न्यूजीलैंड दूसरे, साउथ अफ्रीका तीसरे और पाकिस्तान क्रिकेट टीम चौथे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें : इस तरह श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में जीता पहला मैच
श्रीलंका-नीदरलैंड नहीं जीत सके एक भी मैच
वर्ल्ड कप 2023 में अब 2 ही टीमें बची हैं, जो जीत का खाता नहीं खोल पाई हैं. पहली है श्रीलंका, जिसे हराकर ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली जीत हासिल की. दूसरी है नीदरलैंड की टीम... अब यदि इन दोनों ही टीमों ने जल्द जीत का खाता नहीं खोला, तो उनके लिए वर्ल्ड कप 2023 में आगे बढ़ना मुश्किल हो जाएगा. अंक तालिका में 5वें स्थान पर इंग्लैंड, अफगानिस्तान 6वें और बांग्लादेश की टीम 7वें नंबर पर है. इन तीनों ही टीमों के पास 2-2 अंक हैं.
Source : Sports Desk